Bharat Mobility 2025 में पेश होगीं Hero की तगड़ी दो बाइकें, जानें डिटेल
नए साल के आते ही बाइक लवर्स के लिए खुशी की खबर सामने आने बाली है क्यों कि Bharat Mobility 2025 के दौरान पॉपुलर दोपहिया निर्माता कंपनी Hero Motocorp अपनी 2 बाइकों को लांच कर सकता है. आइये डिटेल से जानतें हैं.
Bharat Mobility 2025: हर साल की तरह इस नए साल के आते ही घरेलू बाजार में भारत मोबिलिटी शो होने जा रहा है जिसमें नई कारों के अलावा नई बाइकों को दिखाया जाता है इसके अलावा कुछ कार और बाइकों को लांच भी किया जाता है. इस नए साल बाइक लवर्स के लिए खुशी की खबर सामने आने बाली है,
क्यों कि Bharat Mobility 2025 के दौरान पॉपुलर दोपहिया निर्माता कंपनी Hero Motocorp अपनी 2 बाइकों को लांच कर सकता है. आइये उन्ही बाइकों के बारे मे डिटेल से जानतें हैं.
Bharat Mobility 2025
भारत मे कुछ दिनों में भारत मोबिलिटी 2025 शुरू होने बाला है जो 17 जनवरी से 22 जनवरी के बीच दिल्ली में शुरू किया जाएगा जिसमे कई सारी नई बाइकों और कारों को शोकेस किया जाएगा.
ALSO READ: Affordable Bajaj Chetak 35 सीरीज हुई लांच, मिल रही बड़ी बैटरी और तगडे फ़ीचर्स
Bharat Mobility 2025 में लांच होगी Hero XPulse 210
भारत मोबिलिटी 2025 के दौरान घरेलू बाजार की सबसे सस्ती ऑफरोडिंग बाइक एक्सपल्स को लांच किया जाएगा. यह बाइक पहले भी मौजूद हुआ करती थी.
लेकिन हालहि में हीरो की तरफ से इस बाइक को बंद कर दिया गया. लेकिन अब इस बाइक को पुनः ज्यादा पॉवरफुल इंजन के साथ लांच किया जा सकता है.
ALSO READ: Kawasaki Ninja 1100 SX हुई भारत मे Launch , जानें क्या मिल रहा खास
Bharat Mobility 2025 में पेश होगी Hero Karizma XMR 250
पॉपुलर दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो ने इटली में हुए EICMA 2024 में Hero XMR 250 को शोकेस किया था और अब इसे भारत मे होने बाले मोबिलिटी 2025 में पेश किया जाएगा.
आपको बता दें इस बार हीरो ने करिज्मा 250 में लुक्स को लेकर काफी काम किया है, जो लांच होने के बाद 250 सीसी सेगमेंट में आने बाली सभी बाइकों को टक्कर दे सकती है.
ALSO READ: Hero Splendor Plus 2.0: जानिए कैसी है नई हीरो स्प्लेंडर, जानें कीमत और पॉवर