Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 95 सीसी कफ सिरप के साथ 4 किलो गांजा जप्त
मऊगंज पुलिस ने बहेरी गांव में दबिश देकर 95 सीसी नशीली कफ सिरप के साथ 4 किलो गांजा किया जप्त आरोपी फरार

Mauganj News: मऊगंज जिले में एक बार फिर से पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 95 सीसी नशीली कफ सिरप के साथ 4 किलो प्रतिबंधित गांजा जप्त किया है, दरअसल मऊगंज सहित पूरे विंध्य क्षेत्र में माहौल के नाम से प्रचलित कफ सिरप ने पूरे क्षेत्र का माहौल खराब कर रखा है जिस पर लगातार अंकुश लगाने के प्रयास किया जा रहे हैं.
इसी क्रम में मऊगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में दविस देकर 95 सीसी नशीली कफ सिरप के साथ 4 किलो प्रतिबंधित गांजा जप्त किया है, लेकिन पुलिस के आने की सूचना मिलने के बाद आरोपी संतोष साकेत पिता रघुनाथ साकेत मौके से फरार हो गया.
ALSO READ: Mp News: मध्यप्रदेश से इन बड़े शहरों के लिए चलेगी 200 से ज्यादा बसें, ISBT ने पूरी कर ली तैयारी
दरअसल मऊगंज पुलिस को जानकारी मिली थी की बहेरी गांव निवासी संतोष साकेत अपने मकान से नशीली कफ सिरप के साथ-साथ गांजे का व्यापार कर रहा है मुखबिर की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मऊगंज पुलिस ने दबिश लेकिन आरोपी फरार हो गया था घर की तलाशी के दौरान पुलिस को 95 सीसी नशीली कफ सिरप (माहौल) के साथ-साथ 4 किलो प्रतिबंधित गांजा मिला है. मऊगंज पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए आरोपी संतोष साकेत की तलाश शुरू कर दिया है.
ALSO READ: Rewa News: डब्ल्यू डब्ल्यू ई के पूर्व चैंपियन द ग्रेट खली इस दिन आएंगे रीवा, जानिए वजह
One Comment