Business Newsसरकारी योजना

Honda Amaze VS Maruti Dzire: दोनो सेडान का अपडेटेड मॉडल हो चुका है लांच, जानिए कौन है ज्यादा बेहतर

कॉम्पैक्ट सेडान Maruti Dzire और Honda Amaze में कौन है ज्यादा बेहतर, किसे लेना है फायदे का सौदा. आइये दोनो सेडान (Honda Amaze VS Maruti Dzire) के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं.

Honda Amaze VS Maruti Dzire: घरेलू बाजार में कॉम्पैक्ट सेडान के तौर पर Maruti Dzire, Honda Amaze, Hyundai Aura और Tata Tigor उपलब्ध है. इन्ही कॉम्पैक्ट सेडान में नई अमेज को आज 4 दिसंबर को लांच किया गया और डिजायर को हालहि में 11 नवंबर को लांच किया गया था.

नई नवेली इन दोनो सेडान में किसमे मिलता है ज्यादा पॉवर. अमेज और डिजायर में किसमें मिलता है ज्यादा माइलेज. आज इन्ही दोनो सेडान के बारे में डिटेल से जानतें हैं.

Engine And Transmission

Maruti Dzire Engine And Power: मारुति डिजायर में 1197 सीसी का Z12E तीन सिलेंडर इंजन मिलता है जो 80bhp की पॉवर और 111 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल के साथ 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. मारुति डिजायर के माइलेज की करें तो Maruti Dzire 25.71 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है.

Honda Amaze Engine And Power: हौंडा अमेज में 1199 सीसी का i-VTEC चार सिलेंडर इंजन मिलता है जो 89bhp की पॉवर और 110Nm का टार्क जनरेट करता है. हौंडा अमेज में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के अलावा 5-स्पीड CVT का विकल्प मिलता है. Honda Amaze में आपको 19.46 kmpl तक का क्लेम्ड माइलेज देखने को मिलेगा.

ALSO READ: Honda Amaze Launched: हौंडा ने लांच की नई अमेज, मारुति डिजायर को मिलेगी कड़ी टक्कर

Maruti Dzire VS Honda Amaze Dimensions

मारुति डिजायर और हौंडा अमेज के लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई की बात करें तो Maruti Dzire की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 3995mm, 1735mm, 1524mm है. डिजायर में 163mm की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

Honda Amaze की लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 3995mm, 1733mm, 1500mm है.
अमेज में 172mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

ALSO READ: Skoda Kylaq Price List आई सामने, जानें कितने में खरीद पाएंगे तगड़ी एसयूवी स्कोडा कयलक

Maruti Dizre Vs Honda Amaze Features

Maruti dzire Features: डिजायर में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल टोन इंटीरियर, सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, 9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम,रियर AC वेंट्स के अलावा कई सारे फ़ीचर्स दिए गए है.

Honda Amaze Features: अमेज की बात करें तो Air Purifier, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ADAS, LED हेडलाइट्स, रियर AC वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के अलावा कई सारे फ़ीचर्स दिए गए हैं.

ALSO READ: Scorpio N Finance Plan: बजट है 5 लाख तो ले आइये स्कार्पियो एन, जानें कितनी बनेगी क़िस्त

Maruti Dzire Price Vs Honda Amaze Price

Maruti Dzire Price की बात करें तो डिजायर की शुरुआती कीमत 6.79 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होकर 10.14 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

Honda Amaze Price की बात करें तो हौंडा अमेज की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर टॉप मॉडल की कीमत 10.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!