Umaria Tiger Attack: मध्य प्रदेश के उमरिया में महिला को जबड़े में दबाकर जंगल ले गई बाघिन
मध्य प्रदेश की उमरिया में घात लगाए बैठी बाघिन ने महिला पर किया हमला, शावकों के साथ एक हफ्ते से जंगल में घूम रही थी बाघिन
Umaria Tiger Attack: मध्य प्रदेश के उमरिया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक खूंखार बाघिन ने दो महिलाओं के ऊपर हमला कर दिया. इसके बाद बाकी ने एक महिला को जबड़े में दबाकर घसीटते हुए जंगल ले गई. तो वहीं दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल होकर जंगल में ही पड़ी रही.
बाघिन के इस हमले में एक महिला की मौत हो गई तो वहीं दूसरी गंभीर रूप से घायल हुई है. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिसके बाद जंगल विभाग की टीम ने दूसरी महिला की तलाश शुरू की तो जंगल में महिला का शव मिला. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया.
जंगल में कई दिनों से घूम रही थी बाघिन
जंगल विभाग और स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस जंगल में बाघिन कई दिनों से शावकों के साथ घूम रही थी. इसके बाद लोगों ने वहां आना-जाना कम कर दिया था. इस बात को नजरअंदाज करते हुए दो महिलाएं जंगल में लकड़ी लेने पहुंच गई जिसके बाद बाघिन ने उन पर हमला कर दिया.
महिला को जबड़े में दबाकर जंगल ले गई बाघिन
उमरिया जिला अंतर्गत चंसुरा गांव निवासी 50 वर्षीय महिला भूरी कोल एक अन्य महिला साथी के साथ जंगल में लकड़ी लेने गई हुई थी. तभी जंगल में घात लगाए बैठी हुई बाघिन ने जोर से दहाड़ मारी, आवाज सुनने के बाद एक महिला ने भागने का प्रयास किया जिस पर बाघिन ने हमला कर दिया तो वहीं दूसरी महिला भूरी कोल को बाघिन अपने जबड़े में दबाकर जंगल ले गई. बाद में महिला का शव जंगल से बरामद किया गया.
Mauganj News: मऊगंज जिले में आवारा मवेशी बनेंगे ATM, किसानों से खरीदा जाएगा गोबर