Mauganj News: मऊगंज जिले का खटखरी बना नगर परिषद, जारी हुआ गजट नोटिफिकेशन
Mauganj Khatkhari Nagar Parishad: मऊगंज जिले की 4 ग्राम पंचायत और 17 गांव को मिलाकर खटखरी बना नगर परिषद, जारी हुआ गजट नोटिफिकेशन

Mauganj News: मऊगंज जिले के खटखरी को ग्राम पंचायत से नगर परिषद की सौगात मिल चुकी है, बता दें कि खटखरी को नगर परिषद बनाए जाने की मांग पिछले कई वर्षों से चली आ रही है, तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मऊगंज आगमन के दौरान भी खटखरी को नगर परिषद बनाए जाने की मांग की गई थी लेकिन आखिरकार अब जाकर क्षेत्र वासियों की मांग को पूरा कर दिया गया है.
बता दें कि मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के द्वारा भी मऊगंज जिले के खटखरी को नगर परिषद बनाए जाने की मांग को प्रमुखता के साथ से उठाया गया था. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग भी की थी, जिसे अब स्वीकार करते हुए खटखरी को मऊगंज जिले की नगर परिषद के रूप में घोषित किया गया है.
ALSO READ: MP News Hindi: मध्यप्रदेश के इस शहर में 5 लाख गाड़ियों को नही मिलेगा डीजल-पेट्रोल!
जारी हुआ गजट नोटिफिकेशन
मऊगंज जिले के खटखरी को नगर परिषद बनाए जाने का गजट नोटिफिकेशन (मध्य प्रदेश राजपत्र) जारी हुआ है, दरअसल नियम अनुसार 20,000 से अधिक और 50,000 से कम जनसंख्या वाले क्षेत्र को नगर परिषद का दर्जा मिलता है, मऊगंज जिले का खटखरी इन सभी मापदंडों को पूरा कर रहा था लिहाजा अब इसे नगर परिषद की सौगात मिली है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में पकड़ी गई नकली सीमेंट फैक्ट्री, एसडीओपी की दविश से मचा हड़कंप
इन पंचायत को मिलाकर खटखरी बना नगर परिषद
खटखरी को आखिरकार नगर परिषद की सौगात मिल गई है जिसमें कुल 4 ग्राम पंचायत के 17 गांव को सम्मिलित कर खटखरी को नगर परिषद बनाया गया है, इसके अलावा ग्राम पंचायत में पदस्थ कर्मचारियों का संविलियन नगर परिषद खटखरी में कर दिया जाएगा.
2 Comments