Lokayukt News MP: संबल योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ सहायक सचिव
संबल योजना का लाभ दिलाने के नाम पर महिला से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ सहायक सचिव प्रवीण कुमार तिवारी - Lokayukt News MP
Lokayukt News MP: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही करते हुए रिश्वतखोर सहायक सचिव को गिरफ्तार किया है आरोपी के द्वारा 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी यह पूरा मामला कटनी जिले के बरगवां स्थित और एयू बैंक के पास का बताया जा रहा है. जहां 44 वर्षी महिला जीराबाई से संबल योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी. जिसकी शिकायत लोकायुक्त को की गई इस पूरे मामले में लोकायुक्त ने जाल बिछाया और रोजगार सहायक सचिव प्रवीण कुमार तिवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
ALSO READ: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम, शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
शिकायतकर्ता जीराबाई जिसके पति की मौत हो जाने पर शासन द्वारा संबल योजना के तहत मिलने वाले 2 लाख रुपए दिलवाने के नाम पर आरोपी सहायक सचिव प्रवीण कुमार तिवारी कलुआ बडखेड़ा ग्राम पंचायत जिला कटनी के द्वारा 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी.
पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त एसपी से की शिकायत की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी रोजगार सहायक सचिव प्रवीण कुमार तिवारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
ALSO READ: रीवा सतना कटनी जबलपुर भोपाल इंदौर को चलने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने किया बहाल, जारी हुई सूची
इस संबंध में लोकायुक्त टी स्वप्निल दास ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता जीराबाई के पति की बीमारी के चलते 6 महीने पहले मौत हो गई थी जिसे संबल योजना के 2 लाख दिलवाने के एवज में आरोपी सहायक सचिव प्रवीण कुमार तिवारी के द्वारा 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी.
ALSO READ: रीवा सतना सीधी मऊगंज सहित मध्य प्रदेश के 25 जिलों में बारिश आंधी तूफान का अलर्ट