Mauganj News: मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, बाइकों की टक्कर में दो घायल, आँख आई बाहर
मऊगंज जिले में रॉन्ग साइड की वजह से भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां हादसे में दो घायल हुए हैं, घायलों में एक व्यक्ति की आंख बाहर आ गई है
Mauganj News: मऊगंज जिले के पथरिहा गांव के समीप हाईवे में भीषण सड़क हादसे में दो बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं, दोनों घायलों को पुलिस 100 वाहन द्वारा सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया पर हालत गंभीर देख यहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में आकाशीय बिजली का कहर, 10 बकरियों की मौत तीन महिलाएं घायल
बताया जाता है कि दिवाकर पटेल निवासी जुड़मनिया थाना लौर जो बाइक मे सवार होकर मऊगंज से अपने घर जा रहा था वही विकास विश्वकर्मा निवासी भाठी सेगर जो पन्नी स्थित ऑटो पार्ट की दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था. जैसे ही दोनों बाइक पन्नी पथरिहा गांव के समीप हाईवे में पहुंची तो आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया पर हालत गंभीर होने की वजह से संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है बताया जाता है कि इस घटना में दिवाकर पटेल के सिर में जहां गंभीर चोटें आई है वहीं एक आंख भी बाहर आ गई है.
रॉन्ग साइड की वजह से हुआ हादसा
मऊगंज जिले के पन्नी पथारिहा हाईवे दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बना हुआ है दरअसल यहां पन्नी सीतापुर से मऊगंज की तरफ आने वाले लोग अक्सर रॉन्ग साइड का ही प्रयोग करते हैं जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं, इस 2 किलोमीटर के मार्ग में लगभग 2 वर्ष के अंतराल में रॉन्ग साइड की वजह से एक दर्जन से अधिक मौतें हो चुकी हैं, इन घटनाओं के बाद भी जिला प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है.
ALSO READ: एमपी में आर्थिक संकट के बीच बढ़ी लाडली बहनों की मुश्किलें, वित्त विभाग ने लगाया अडंगा