Mauganj News: मऊगंज जिले के इस मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित करने की तैयारी, विधायक सहित कलेक्टर एसपी ने किया निरीक्षण
Mauganj Amleshwar Mahadev Temple: मऊगंज जिले के प्रसिद्ध अमलेश्वर महादेव मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित करने की तैयारी, विधायक प्रदीप पटेल के साथ-साथ कलेक्टर एसपी ने किया निरीक्षण

Mauganj News: मऊगंज जिले को प्रकृति ने बड़े ही फुर्सत से सजाया और सावरा है लेकिन आज भी कई ऐसी जगह हैं जिससे लोग अनजान हैं, ऐसा ही एक प्राकृतिक वातावरण से परिपूर्ण हनुमना का प्रसिद्ध अमलेश्वर महादेव मंदिर है, जिसे स्थानीय लोगों के अलावा कम ही लोग जानते हैं, लेकिन अब इस जगह को पर्यटन स्थल घोषित करने की तैयारी चल रही है.
मऊगंज जिले के हनुमना में मौजूद प्रसिद्ध अमलेश्वर महादेव मंदिर (Mauganj Amleshwar Mahadev Temple) जिसका इतिहास वर्षों पुराना है, यह मंदिर प्रकृति की गोद में स्थित है, जहां शांत वातावरण के साथ-साथ हरा भरा माहौल और झरने के साथ पत्थर की चट्टानें भी मौजूद है, यह मंदिर शहर के कोलाहल से दूर स्थित है जिसका शांत वातावरण लोगों को खूब आकर्षित भी करता है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस ने पकड़ी कोरेक्स की खेप, बैंक का कर्मचारी निकला तस्कर
अमलेश्वर मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित करने की तैयारी
भगवान भोलेनाथ का प्रसिद्ध अमलेश्वर मंदिर जो आसपास के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है, लेकिन अब इस स्थान को पर्यटन स्थल घोषित करने की मनसा है, जिसके मद्देनज़र आज मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के साथ-साथ मऊगंज के कलेक्टर संजय कुमार जैन और एसपी दिलीप कुमार सोनी ने स्थल का निरीक्षण किया, इस स्थान को पर्यटन स्थल घोषित करने के संबंध में विशेष चर्चा भी की गई.
ALSO READ: Make In India 10th Anniversary: मेक इन इंडिया की वर्षगांठ पर भारत सरकार जारी करेगी ₹100 का सिक्का
विधायक ने कहा पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की मनसा है की इस स्थल को पर्यटन स्थल घोषित कर दिया जाए, जिससे महादेव की पवनस्थली पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बुनियादी सुविधाओं के विकास एवं धार्मिक महत्व से जुड़ाव होगा.
इसके साथ-साथ यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा, इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए आज मऊगंज कलेक्टर एसपी सहित विधायक प्रदीप पटेल के द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया, और महादेव की नगरी अमलेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र को पर्यटन स्थल घोषित करने के संबंध में विशेष चर्चा की गई, इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे.