Rewa Breaking: अस्थाई जेल से रिहा हुए मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, महादेवन शिव मंदिर के लिए रवाना
Mahadevan Mandir Mauganj: रीवा के सामुदायिक भवन अस्थाई जेल से रिहा हुए मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल मऊगंज के देवरा महादेवन शिव मंदिर के लिए हुए रवाना
Rewa Breaking: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल जिन्हें रीवा के सामुदायिक भवन अस्थाई जेल में रखा गया था, पुलिस के द्वारा प्रदीप पटेल को 19 नवंबर की शाम 5:00 बजे देवरा महादेवन शिव मंदिर से हिरासत में लेते हुए रीवा भेज दिया गया था, यह पूरा मामला देवरा महादेवन शिव मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण से जुड़ा हुआ है.
दरअसल अस्थाई जेल में रहने के बाद विधायक प्रदीप पटेल ने शासन प्रशासन को चेतावनी दी थी कि वह जैसे ही इस जेल से छूटेंगे वह तुरंत अतिक्रमण गिराने के लिए महादेवन शिव मंदिर पहुंचेंगे, लेकिन आज शाम लगभग 8:30 बजे के आसपास पुलिस के द्वारा उन्हें रीवा के अस्थाई जेल से रिहाई दे दी जाती है इसके बाद वह अपने वाहन से देवरा महादेवन शिव मंदिर के लिए रवाना हो चुके हैं.
महादेवन मंदिर के लिए रवाना हुए विधायक प्रदीप पटेल
मऊगंज महादेवन शिव मंदिर में अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली थी और पत्थर बाजी के बाद मऊगंज कलेक्टर के निर्देश पर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को हिरासत में लेते हुए उन्हें अस्थाई जेल में रखा गया था इसके बाद आज भोपाल से इस पूरे मामले की जांच करने के लिए एडीजी अनिल कुमार भी देवरा महादेवन शिव मंदिर पहुंचे थे और उनके भोपाल रवाना होने के बाद अस्थाई जेल से छूटते ही मऊगंज विधायक देवरा महादेवन मंदिर के लिए रवाना हो चुके हैं.
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के द्वारा मंदिर के लिए रिहा होने की खबर लगने के बाद पूरा प्रशासनिक अमला कमर कसे हुए हैं, मंदिर परिसर के आसपास पूरी तरह से बैरिकेटिंग की गई है भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है और मंदिर परिसर के समीप धारा 163 लागू की गई है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज महादेवन मंदिर दंगा कांड के बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की आहट
रीवा के सामुदायिक भवन अस्थाई जेल से रिहा हुए मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल देवरा महादेवन शिव मंदिर के लिए हुए रवाना मौके पर भारी पुलिस बल तैनात pic.twitter.com/HzuiypPIvZ
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) November 21, 2024