MP Anganwadi News: मध्य प्रदेश की हर आंगनवाड़ी में होगा स्थाई मोबाइल नंबर, महिला बाल विकास बांटेगा 100000 सिम
MP News: मध्य प्रदेश में अब आंगनबाड़ियों को मिलेगा स्थाई मोबाइल नंबर, महिला बाल विकास विभाग द्वारा वितरित किए जाएंगे एक लाख से अधिक सिम कार्ड
MP Anganwadi News: मध्य प्रदेश में अब आंगनबाड़ी को भी स्थाई मोबाइल नंबर दिए जाएंगे जिसके लिए महिला बाल विकास द्वारा पूरे प्रदेश भर में कुल 1 लाख सिम बांटे जाएंगे, जिसके लिए 21 अगस्त तक ऑफर बुलाए गए हैं और यह तारीख अब बढ़कर 30 अगस्त की गई है जिसके लिए महिला बाल विकास द्वारा अलग-अलग टेलीकॉम कंपनी के रेट और नेटवर्क को चेक किया जाएगा. महिला बाल विकास द्वारा एमपी की कुल 97 हजार आंगनबाड़ियों में मोबाइल सिम का वितरण किया जाएगा.
विभाग द्वारा 1 लाख 1 हजार 191 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और सुपरवाइजर को सिम का वितरण किया जाएगा जो कार्यालय में स्थाई तौर पर पदस्थ है, यह सिम इन्ही कर्मचारियों के पास होगा खास बात यह है कि यदि कोई कार्यकर्ता रिटायर्ड होता है या फिर हटाया जाता है तो भी यह नंबर नहीं बदलेगा यह नंबर हमेशा चालू रहेगा.
विज्ञापन:-
मोबाइल पर अपना सिम चल रही हैं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
सरकार द्वारा आंगनबाड़ी को डिजिटल करने एवं कार्य की मॉनिटरिंग करने के उद्देश्य से मोबाइल फोन का वितरण 4 वर्ष पहले किया गया था लेकिन अभी भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उन मोबाइल फोन में अपना सिम लगाकर उपयोग कर रही हैं, लेकिन इस नए नियम के बाद अब इन मोबाइल फोन में स्थाई मोबाइल नंबर वाला सिम डालना होगा जिससे हर एक आंगनबाड़ी का अपना अलग नंबर हो पाए जो हमेशा चालू रहेगा.
विज्ञापन:-
जल्द शुरू होगा मोबाइल फोन बदलने का काम
सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 4 वर्ष पहले मोबाइल फोन दिए गए थे लेकिन अब यह मोबाइल फोन पुराने हो गए हैं इनकी अवधि तय की गई थी जिसके बाद अब सरकार इन मोबाइल फोन को धीरे-धीरे बदलने का काम भी करेगी, सरकार के द्वारा हर 3 महीने में ₹500 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में भेजे जाते हैं यह पैसा उन्हें सिम रिचार्ज करवाने के लिए मिलता है. अब देखना यह है की नई सिम देने के साथ और क्या सुविधा शासन स्तर पर दी जाती हैं.
विज्ञापन:-
One Comment