MP Prepaid Electricity: अब करना होगा मीटर रिचार्ज, तभी जलेगी घर की बिजली, अगस्त से शुरू होने जा रही यह व्यवस्था
मध्यप्रदेश में अब अगस्त 2025 से प्रीपेड बिजली व्यवस्था (MP Prepaid Electricity) शुरू होने जा रही है जिसमे सबसे पहले यह व्यवस्था सरकारी कार्यालयों में शुरू की जाएगी और बाद में आम उपभोक्ता भी इसी व्यवस्था के तहत बिजली का उपयोग कर सकेंगे. आइये डिटेल से जानतें हैं.

MP Prepaid Electricity: मध्यप्रदेश में बिजली उपभोग के तौर तरीके में काफी बड़ा बदलाव किया जा रहा है. अब एमपी में प्रीपेड मीटर के जरिये बिजली के उपयोग की सुविधा मिलेगी. अगर बिजली चाहिए तो रिचार्ज करना पड़ेगा. यह व्यवस्था अगस्त 2025 से मध्यप्रदेश में शुरू होने जा रही है.
Prepaid Electricity System को पहले चरण में सरकारी कार्यालयों में शुरू किया जाएगा और बाद में आम उपभोक्ताओं को भी इस व्यवस्था में शिफ्ट किया जाएगा. इस व्यवस्था में उपभोक्ताओं को आसानी से अपने बैलेंस और दैनिक खपत की जानकारी मिल सकेगी.
अगस्त से शुरू होगी प्रीपेड बिजली व्यवस्था
इस नई व्यवस्था (MP Prepaid Electricity System) के तहत मध्यप्रदेश के उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के जरिए बिजली की सुविधा मिलेगी. जिसमे बिजली के खपत के अनुसार रिचार्ज करना होगा.
अपने बैलेंस और बिजली के खपत की जानकारी भी उपभोक्ता आसानी से ले सकेंगे. इस प्रीपेड सिस्टम से उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट की छूट भी दी जाएगी.
सरकारी और आम उपभोक्ताओं के लिए प्रीपेड मीटर व्यवस्था की प्रक्रिया एवं नियम अलग-अलग बनाये जाएंगे. दोनों की आवश्यकताओं के आधार पर इस सिस्टम को लागू किया जाएगा.
ALSO READ: दुर्घटनाग्रस्त वाहन देंगे धीरे चलने की प्रेरणा, सोहागी पहाड़ में हादसा रोकने का अनूठा प्रयास