Madhya Pradeshmauganj

मऊगंज जिले के दो ग्राम पंचायतो में हुए उपचुनाव का परिणाम – MAUGANJ NEWS

मऊगंज जिले की 2 ग्राम पंचायत में संपन्न हुआ उपचुनाव गढ़वा से किरण सिंह वही शाहपुर से राममिलन साकेत को मिला जीत का प्रमाण पत्र

MAUGANJ NEWS – मऊगंज जिले के 2 ग्राम पंचायतो में उपचुनाव संपन्न हो गया है, जिसका चुनाव परिणाम भी आ चुका है जिले के नईगढ़ी विकासखंड के शाहपुर से राममिलन साकेत ने 198 वोटो से जीत दर्ज की है तो वही सबसे चर्चित मऊगंज विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़वा से पूर्व सरपंच स्वर्गीय मुन्ना सिंह की पत्नी किरण सिंह ने 134 वोटो से सरपंच पद का चुनाव जीता है.

मऊगंज जिले में नईगढ़ी विकासखंड के शाहपुर और मऊगंज विकासखंड क्षेत्र के गढ़वा में 11 सितंबर को मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई थी और ईवीएम मशीन को दोनों जनपद पंचायत भवन में स्ट्रांग रूम बनाकर रखा गया था और आज मतगणना हुई है जिसमें चुनाव के परिणाम सामने आए हैं.

यह भी पढ़िए

अगर बात करें शाहपुर ग्राम पंचायत की तो यहां से राममिलन साकेत 472 मत पाकर चुनाव जीते हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर पन्नालाल साकेत जिन्हें 274 मत मिले, इसी तरह से अजय कुमार को 189 मत, रहीस प्रसाद को 104 एवं राम प्रताप को 63, जगदीश को 18 और नोटा को 8 मत मिले इस ग्राम पंचायत में कुल 1128 मत पड़े थे.

इसी तरह से ग्राम पंचायत गढ़वा में सरपंच पद के उपचुनाव में दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें से किरण सिंह ने 539 मत पाकर चुनाव में जीत दर्ज की तो वहीं दूसरे नंबर पर रामलाल सिंह गोड़ को 405 वोट मिले थे और नोटा में कुल 14 मत पड़े.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!