Rewa News: इस ट्रेन को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा
Rewa Mumbai Train: रीवा मुंबई ट्रेन को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, क्षेत्र वासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कि यह मांग
Rewa News: रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (Rewa Sansad Janardan Mishra) जो अक्सर अपने बयानों को लेकर ही चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार रीवा सांसद के कार्य की खूब सराहना हो रही है, सांसद महोदय जनार्दन मिश्रा इस बार क्षेत्र की समस्या को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलने पहुंचे.
दरअसल रीवा मऊगंज सतना सीधी क्षेत्र वासियों की लाइफ लाइन कही जाने वाली रीवा मुंबई चलने वाली ट्रेन क्रमांक 02187 और 02188 जो अक्सर किसी न किसी कारण बस निरस्त रहती है, यह ट्रेन मुख्य रूप से रीवा से मुंबई जाने वालों के लिए किसी वरदान से काम नहीं है.
!! माननीय केंद्रीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से मिलकर रीवा से मुंबई चलने वाली गाड़ी संख्या 02187-88 की परिचालन अवधि को आगे बढ़ाने की बात रखी इसकी अवधि को समाप्त ना करते हुए ये गाड़ी आगे भी निरन्तर चलती रहे !!@narendramodi @BJP4India @DrMohanYadav51 @BJP4MP pic.twitter.com/WEuwviqjxb
— Janardan Mishra (Modi Ka Pariwar) (@Janardan_BJP) December 18, 2024
ऐसे में सांसद जनार्दन मिश्रा (Rewa Sansad Janardan Mishra) ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर उन्हें एक पत्र सोपा है इस पत्र में रीवा से मुंबई चलने वाली ट्रेन की परिचालन अवधि को आगे बढ़ाने की बात की है, सांसद जनार्दन मिश्रा ने केंद्रीय रेल मंत्री से मिलकर इसकी परिचालन अवधि को समाप्त न करते हुए ट्रेन को निरंतर चलाए रखने की बात कही है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज बीआरसी 7000 रुपए लेते कैमरे में कैद, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
One Comment