Rewa Purva Waterfall Viral Video: रीवा पूर्वा वॉटरफॉल वायरल वीडियो, इस तरह से दिया गया घटना को अंजाम
Rewa Viral Video:मध्य प्रदेश का रीवा जिला एक बार फिर से हुआ शर्मसार, पूर्वा वॉटरफॉल (Rewa Purva Waterfall Viral Video) उसके सामने आया हैरान कर देने वाला वायरल वीडियो
Rewa Purva Waterfall Viral Video: मध्य प्रदेश का रीवा जिला एक बार फिर से शर्मशार हुआ है, गुढ़ की घटना का कलंक अब तक रीवा के माथे से मिट नहीं पाया था की दूसरी घटना ने सभी को हैरान कर दिया है, रीवा जिले के पूर्वा वॉटरफॉल वायरल वीडियो (Rewa Purva Waterfall Viral Video) का यह पूरा घटनाक्रम भी गूढ की घटना क्रम के जैसा ही है बस फर्क इतना है की इस बार हैवानो ने प्रेमी जोड़ो को निशाना बनाया.
पहले आरोपियों ने मारपीट की, फिर वीडियो बनाया, बाद में कपड़े छीन लिए और फिर पैसों की डिमांड करने लगे, बाद में आरोपियों ने ₹5000 भी लिए लेकिन उसके बाद भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ितों ने कहा कि दरिंदों ने हमारी जिंदगी नरक बना दिया
मध्य प्रदेश का रीवा जिला जो हर तरफ वॉटरफॉल से गिरा हुआ है यह कई पिकनिक स्पॉट है जहां रोजाना हजारों लोग घूमने आते हैं, हमारे डिप्टी सीएम महोदय भी रीवा को टूरिस्ट हब बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन रीवा में मौजूद ज्यादातर टूरिस्ट प्लेस कैसे हैं इसकी सच्चाई आपको भी जानना चाहिए,
क्योंकि यहां सिर्फ सैलानी ही नहीं बल्कि दरिंदे भी आते हैं यह दरिंदे दिन भर घात लगाए बैठे रहते हैं, कुछ ऐसा ही मामला रीवा के गूढ़ से भी आ चुका है जहां दरिंदों ने पति की आंखों के सामने पत्नी को हवस का शिकार बनाया यह
इस घटना का कलंक अब तक ठीक से मिट भी नहीं पाया था कि दूसरा वीडियो सामने आया है इसके बाद रीवा के इन पिकनिक स्पॉट की सुरक्षा पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. कथित तौर पर यह पूरा मामला रीवा के पुरवा वॉटरफॉल से सामने तो वही कुछ मीडिया सोर्स इसे क्योंटी वाटरफॉल बता रहे है पुलिस के मुताबिक यह वीडियो भी कुछ हफ्तों पुराना है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक प्रेमी जोड़ा रीवा के पूर्व वॉटरफॉल पहुंचते हैं थोड़ी देर वहां घूमने के बाद वह चट्टानों के बीच एक गुफा में जाकर बैठ जाते हैं, वायरल वीडियो के मुताबिक प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक हालत में थे, तभी वॉटरफॉल में घात लगाए बैठे चार से पांच की संख्या में दरिंदों ने दोनों को घेर लिया
पहले एक आरोपी पहुंचता है जो लड़के से मारपीट करने लगता है बाद में दूसरा आरोपी भी मोबाइल का कैमरा चालू करके मौके पर पहुंच जाता है, लड़का हाथ जोड़ता रहा, लड़की चिल्लाती रही.
लड़के ने कहा आपको पैसे चाहिए हम पैसे देने को तैयार हैं, लड़की ने भी कहा मेरे बैग में पैसे पड़े हैं जाकर ले लो, लेकिन प्लीज हमें छोड़ दो. तभी एक लड़का लड़की के कपड़े छिनने लगता है, इस वायरल वीडियो में दरिंदों ने दुष्कर्म करने की भी मनसा बनाई लेकिन लड़के ने हिम्मत दिखाते हुए उसे रोक दिया.
दैनिक भास्कर के मुताबिक लड़के ने बताया कि उसने बाद में उन हवनो को ₹5000 भी दिया और उनसे वीडियो डिलीट करने की अपील भी की लेकिन कुछ दिन बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है वीडियो वायरल होने के बाद लड़के ने कहा कि इन्होने मेरी जिंदगी नरक बना दी है.
इस पूरी घटना में दरिंदों के द्वारा जो किया गया वह बेहद ही शर्मनाक है और सोचने पर मजबूर करता है कि आखिर इंसानियत कितनी गिर सकती है, लेकिन वहीं दूसरी ओर रीवा में मौजूद सभी पिकनिक स्पॉट पर जो प्रेमी जोड़ों ने गढ़ मचा रखी है वह भी किसी से छिपा नहीं है.
देखिए रीवा का चाहे इको पार्क हो या फिर क्योटी, पुरवा, चचाई, टोंस या फिर खंधो कोई भी पिकनिक स्पॉट इन प्रेमी जोड़ों से अछूता नहीं रहा, रोजाना यहाँ प्रेमी जोड़े ऐसी सुनसान जगह पर बैठते हैं, जिसके कारण इन दरिंदों को भी दरिंदगी का मौका मिल जाता है.
रीवा जिले के वॉटरफॉल से यह कोई पहली घटना नहीं है ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है चाहे वह मऊगंज जिले का बहती या देवलहां वॉटरफॉल हो या फिर रीवा जिले का क्योटी, चचाई और पूर्वा वॉटरफॉल
इन प्रेमी जोड़ों से पिकनिक स्पॉट ही नहीं बल्कि मंदिर भी या छूट नहीं है ऐसे कई मामले हैं जो लोग लाज के दर से कभी सामने ही नहीं आ पाए. लेकिन एक सवाल यहां पर यह भी खड़ा हो रहा है कि आखिर हमारे डिप्टी सीएम महोदय जो रेवा को टूरिस्ट हब बनाने की सोच रहे हैं आखिर उनका सपना ऐसे कैसे साकार होगा दोस्तों रीवा में कई ऐसे पिकनिक स्पॉट है जहां रोजाना हजारों लोग घूमने आते हैं लेकिन सबसे हैरानी की बात यह है कि नाइन पिकनिक स्पॉट पर कोई पुलिस चौकी है और ना सुरक्षा के इंतजाम.
और ऐसी संवेदनशील जगहों पर ना तो पुलिस कष्ट करती और ना ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, ज्यादातर वॉटरफॉल ऐसे हैं जहां हवनो के साथ-साथ कर भी सक्रिय है आए दिन वाहन चोरी और जेब काटने की घटनाएं भी इन्हीं वॉटरफॉल से सामने आती है.
ALSO READ: Rewa News: किसान सम्मान निधि तथा फार्मर रजिस्ट्री कार्य में लापरवाही, 10 सर्वेयरों को पद से हटाया
दोस्तों पूर्व वॉटरफॉल जैसी घटनाओं से हमें आज सीख लेने की भी जरूरत है, और उन मां-बाप को भी इससे सीखना चाहिए कि आखिर उनके बच्चे कहां जा रहे हैं, किससे मिल रहे…
फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है रीवा एसपी विवेक सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो के संबंध में अब तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई और ना ही दुष्कर्म जैसी कोई बात सामने आई है.