Madhya PradeshRewa news

Satna News: सतना पुलिस की रेडियो शाखा में जाम छलकाने वाले सब इंस्पेक्टर पर कार्यवाही, तस्वीर हुई थी वायरल

MP News: सतना जिले की रेडियो शाखा में जाम छलकने वाले प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश पांडे को किया गया निलंबित - Satna News

Satna News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में पुलिस की रेडियो शाखा (Satna Police Radio Branch) के कार्यालय में जाम छलकाने वाले शाखा प्रभारी सब इंस्पेक्टर पर कार्यवाही करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है दरअसल रेडियो शाखा कार्यालय सतना से तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश पांडे (Sub Inspector Rajesh Pandey) शराबखोरी करते हुए नजर आ रहे थे.

वायरल फोटो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री ने सतना पुलिस की रेडियो शाखा के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबित प्रभारी सब इंस्पेक्टर को निलंबन की अवधि में रेडियो मुख्यालय जबलपुर अटैच कर दिया गया है इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.

ALSO READ: MP Employee News: मध्य प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के बीच कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, अब मिल सकेगी छुट्टी

सतना पुलिस की रेडियो शाखा कार्यालय से बुधवार को तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें सब इंस्पेक्टर राजेश पांडे (SI Rajesh Pandey) हाफ पैंट और टी-शर्ट पहन कर ऑफिस में बैठे हुए हैं और बगल में रखे एक टेबल पर शराब से भरा डिस्पोजल का गिलास रखा हुआ है तस्वीर में दिख रहे एक अन्य व्यक्ति के हाथ में मोबाइल फोन था जिसकी मोबाइल स्क्रीन पर अश्लील फोटो दिखाई दे रही थी.

प्रभारी सब इंस्पेक्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक विजय खत्री ने यह कार्यवाही की है बताने की इस मामले में एसपी रेडियो रीवा ने प्रतिवेदन भेजा था जिस पर यह कार्यवाही की गई है.

ALSO READ: Rewa News: रीवा आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक देवेंद्र सिंह परिहार के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश

कांग्रेस ने मोहन सरकार को घेरा

सतना पुलिस की रेडियो शाखा में शराबखोरी के मामले में कांग्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट एक पर बीजेपी सरकार एवं मोहन यादव पर निशाना साधा है एमपी कांग्रेस ने इस पूरे मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि “पुलिस का दफ्तर बना शराब पीने का अड्डा, सतना पुलिस रेडियो के प्रभारी राजेश ने मप्र पुलिस के डायल-100 ऑफिस में शराब पी। मोहन यादव जी, ये हो रहा है आपकी सरकार में” हालांकि यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने पर प्रभारी सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है.

ALSO READ: MP News: उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के क्षेत्र में हुआ सबसे कम मतदान, चर्चा में आया रीवा और मऊगंज जिला

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!