MP News: भोपाल विकास प्राधिकरण का रिश्वतखोर बाबू निकला धन कुबेर, संपत्ति के मामले में बिजनेसमैन भी पानी कम चाय
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विकास प्राधिकरण का सहायक ग्रेड 01 बाबू तारकचंद दास (Tarakchand Das) जो धन कुबेर निकला आरोपी के पास होटल, हॉस्टल से लेकर अस्पताल तक भी है
MP News: मध्य प्रदेश में कुछ रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी ऐसे भी हैं जिन्होंने पूरा मन बना लिया है कि वह अपनी कुर्सी के साथ कभी भी ईमानदारी नहीं करेंगे, उनका पेट सरकार द्वारा हर महीने दिए जाने वाले वेतन से नहीं भरता उन्हें रिश्वत लेने की जरूरत पड़ी जाती है, कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भी सामने आया है जहां भोपाल विकास प्राधिकरण का एक रिश्वतखोर बाबू Tarakchand Das कुछ दिन पहले लोकायुक्त द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथों की रफ्तार किया गया था.
ALSO REDA: CM Mohan Yadav ने हाजी शहजाद अली को दी खुली चेतावनी, कहा हम बर्दाश्त नहीं करेंगे
भोपाल विकास प्राधिकरण रिश्वतखोर बाबू तारकचंद दास धन कुबेर है जिसके पास करोड़ अरबो रुपए की संपत्ति है यह काला धन उसने अपनी पत्नी रिश्तेदारों के नाम से छिपा रखा है, रिश्वतखोर बाबू तारकचंद दास (Tarakchand Das) की लग्जरी लाइफ ऐसी है कि बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी पानी कम चाय हैं.
ALSO REDA: अगर आपका वजट 40 हजार रुपये का है तो इस फ़ोन को खरीदकर बचा सकतें हैं अपने 15000, जानें डिटेल
लोकायुक्त टीम के द्वारा आरोपी बाबू को घूसखोरी करते हुए तरंगे हाथों गिरफ्तार किया था और अब इसमें जांच की जा रही है जिसमें भोपाल विकास प्राधिकरण सहायक ग्रेड 01 बाबू तारकचंद दास (Tarakchand Das) के पास कई लग्जरी कार, खुद का होटल, हॉस्टल, कई घर, बेनामी जमीन और अस्पताल तक भी है. फिलहाल लोकायुक्त की टीम अब आरोपी रिश्वतखोर बाबू के बैंक लॉकर को खोलकर उसकी जांच करने जा रही है लोकायुक्त को आशंका है कि आरोपी बाबू बैंक के लॉकर में करोड़ों रुपए के जेवरात छुपा कर रखा है.
ALSO REDA: Mauganj News: मऊगंज जिले में आकाशीय बिजली का कहर, 10 बकरियों की मौत तीन महिलाएं घायल
2 Comments