MP Tiger Attack News: मध्य प्रदेश में बढ़े बाघों के हमले अब तक 11 घटनाओं में कुल चार की गई जान
मध्य प्रदेश में बाघ और इंसानों के बीच कैसे रुके टकराव,11 घटनाओ मे चार लोगों की मौत - Bandhavgarh Tiger Reserve
MP Tiger Attack News: मध्य प्रदेश में बाघ वा इंसानों के बीच टकराव हर वर्ष बढ़ता ही जा रहा है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) जहां बाघ वा इंसानों के बीच टकराव की 11घटनाएं घटित हुई है. घटना मे चार लोगों की जान चली गई और बाकी दर्जनों घायल हुए हैं यह पूरा आंकड़ा 15 महीने का है.
बांधवगढ़ में बाघों के बीच भी टकराव की लगातार घटनाएं सामने आ रही है,11 महीने में 13 बाघो की मौत हो चुकी है, जिनमें से 6 बाघो की मौत की असली वजह आपसी संघर्ष के कारण हुई है. यहा संघर्ष रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गये. स्थानीय लोगों के अनुसार टकराव की बढती घटनाओ के लिऐ विभाग के अधिकारी इसके जिम्मेदार बताए गए है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि जहां बाघों की आबादी होगी वहां घटनाएं घटना स्वाभाविक है. मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिया गया है लेकिन आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कोई गंभीरता दिखाई नहीं दे रही है, इंसानों की सुरक्षा के लिए भी शासन को गंभीर होना चाहिए.
MP Van Veer Bharti: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, अग्निवीर की तर्ज पर एमपी में होगी वनवीर की भर्ती
इस वजह से इंसानों पर बाघ कर रहे हमले
बाघ इस वजह से इंसानों पर हमले कर रहे हैं क्योंकि बाघ मूवमेंट वाले वन क्षेत्र में लोग प्रवेश कर रहे हैं, इन्हें रोकने में वन विभाग विफल सावित हो रहा है, ज्यादातर लोगों को वन क्षेत्र में बाघ होने की भी जानकारी समय पर नहीं होती. इसके साथ ही बाघ समेत दूसरे वन जीवो की आबादी बढी है, इसलिए शिकार की कमी के चलते बाघ इंसानों की आबादी तक पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से बाघ और इंसानों के बीच टकराव के मामले बढ रहे है,15 महीने में बाघ और इंसानों के बीच टकराव की 11 घटनाएं घटी हैं,जिसमें चार लोगों की जान भी जा चुकी है.
बाघो में हो रही वर्चस्प की लड़ाई
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में बाघों की आबादी बढी है लेकिन क्षेत्रो का दायरा पूर्वत है,एक दूसरे के क्षेत्र में अचानक आने से बाघों के बीच भी आपसी वर्चस्व की लड़ाई हो रही है. इसके साथ ही भोजन की कमी भी मुख्य वजह सामने आई है,जिसके लिए यह बाघ एक दूसरे के भ्रमण क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. 11 महीने में बांधवगढ़ के 13 वाघो की मौत हो चुकी है. जिसमें 6 बाघो की मौत वर्चस्व की लड़ाई में हुई है.