Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा मामले की जांच कर रहे दो ईडी अफसरों का हुआ अचानक तबादला
ग्वालियर आरटीओ के पूर्व आरक्षक रहे सौरभ शर्मा मामले की जांच कर रहे दो ईडी (Enforcement Directorate)के अफसरों का हुआ दिल्ली तबादला

Saurabh Sharma Case: मध्य प्रदेश का परिवहन घोटाला सौरभ शर्मा मामले की जांच कर रहे दो प्रवर्तन निदेशालय ईडी (Enforcement Directorate) अफसरों का अचानक तबादला हो चुका है, दरअसल यह कार्यवाही अब तक ठीक से पूरी भी नहीं हो पाई थी लेकिन इसी बीच दो अधिकारियों का तबादला हो जाने से सभी हैरान रह गए लेकिन ईडी ने इसे सामान्य प्रक्रिया ही बताया है.
ALSO READ:घर लाना है Affordable एसयूवी Mahindra Bolero Neo N10, तो जान लीजिए डाउन-पेमेंट और ईएमआई
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सौरभ शर्मा मामले की जांच कर रहे डिप्टी डायरेक्टर तुषार श्रीवास्तव एवं रितेश कुमार श्रीवास्तव का तबादला करते हुए दिल्ली भेज दिया है, ईडी के मुताबिक यह एक सामान्य प्रक्रिया है जो समय-समय पर होती रहती है,
इस मामले के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार सौरभ शर्मा की जमानत याचिका पर 19 फरवरी को विशेष न्यायाधीश सचिन घोष के मध्य सुनवाई हुई थी जिस पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अचानक पहुंचे शासकीय विद्यालय, बच्चों से पूछा पहाड़ा
सौरभ शर्मा, चेतन गौर और शरद जायसवाल के वकील ने कोर्ट में है दलील दी है कि तीनों की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं रही है बल्कि इन्होंने जांच में सहयोग किया है, इस आधार पर इन्हें जमानत दी जाएगी लेकिन सरकारी वकील जमानत का विरोध कर रहे हैं.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले में अब शिक्षकों की मनमानी खत्म, अब इस आधार पर होगा वेतन भुगतान
One Comment