Business News

Kia Seltos Finance Plan: 3 लाख का डाउनपेमेंट करके घर लाएं Compact SUV किआ सेल्टोस, जानें डिटेल

अगर आप किआ की सेल्टोस लेने का प्लान कर रहें हैं और आपका वजट 3 लाख का है तो आसानी से इस एसयूवी को घर लाया जा सकता है. आइये डिटेल से Kia Seltos Finance Plan के बारे में जान लेतें हैं.

Kia Seltos Finance Plan: कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर कई सारी गाड़ियां घरेलू बाजार में उपलब्ध है. अगर आप सबसे अलग और तगडे फ़ीचर्स बाली कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सेल्टोस को घर लाना चाहतें हैं और आपका वजट अभी 3 लाख रुपये का है, तो इस एसयूवी को आसान सी मासिक क़िस्त देकर

Kia Seltos Finance Plan: 3 लाख का डाउनपेमेंट करके घर लाएं किआ सेल्टोस, जानें डिटेल
Kia Seltos Finance Plan

अपना बना सकतें हैं. Compact SUV Kia Seltos में आपको तगडे फ़ीचर्स के साथ साथ डीजल और पेट्रोल का विकल्प मिलता है. आइये डिटेल से इस एसयूवी के फ़ीचर्स, कीमत और फाइनेंस प्लान (Kia Seltos Finance Plan) के बारे में जान लेतें हैं.

Kia Seltos इंजन

किआ सेल्टोस (Kia Seltos Finance Plan) में आपको 1493 सीसी का डीजल इंजन मिलता है जो 114 bhp की पॉवर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा इस एसयूवी में 1497 सीसी का नॉर्मल पेट्रोल इंजन आता है. जो 113 bhp की पॉवर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

यह भी पढ़ें: All New Kia Syros:19 दिसंबर को लॉन्च हुई सिरोस है बेस्ट एसयूवी, तगड़ी पॉवर शानदार फ़ीचर्स से लैस, जानें डिटेल

इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और IVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. Compact SUV Kia Seltos में दूसरा 1.4 लीटर Turbo GDI पेट्रोल इंजन आता है जो 144 bhp की पॉवर और 242 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Kia Seltos कीमत

Kia Seltos Finance Plan मे अगर इस एसयूवी के कीमत की बात करें तो सेल्टोस की शुरुआती कीमत 10.90 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होकर 20.45 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इस एसयूवी का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशक, वॉक्सवैगन टाइगुन जैसी गाड़ियों से होता है.

यह भी पढ़ें: Mahindra THAR ev: 2025 में लांच हो सकती है थार का इलेक्ट्रिक वर्जन, जानें डिटेल

Kia Seltos Finance Plan

किआ सेल्टोस (Kia Seltos HTE Diesel) के डीजल बेस वेरिएंट को लेने का प्लान बना रहें हैं तो यह वेरिएंट दिल्ली में लगभग 14,72,703 रुपये का मिलता है. अगर आप इस एसयूवी के लिए 3 लाख का डाउनपेमेंट (Kia Seltos Finance Plan) करतें हैं और अगर बैंक 7 साल के लिए 8.70 फीसदी ब्याज की दर से इस एसयूवी को फाइनेंस करता है.

यह भी पढ़ें: Bharat mobility 2025 में लांच होगी Tata Curvv CNG, जानें कीमत और डिटेल

तो आपको 7 साल के लिए 18,690 रुपये मासिक क़िस्त देनी होगी. इस एसयूवी को लेने के लिए आपको बैंक को कुल 15,69,960 रुपये देना होगा.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!