Madhya PradeshRewa news

Mauganj News: मऊगंज में 18 करोड़ 67 लाख नईगढी मे 9 करोड़ 58 लाख मे बिकी शराब दुकान, हनुमना में नहीं आया कोई ठेकेदार

लंबी कोशिका के बाद आबकारी विभाग को मिली सफलता मऊगंज और नईगढी शराब दुकान का हुआ टेंडर

Mauganj News: मध्य प्रदेश के नवगठित मऊगंज जिले की शराब दुकान चार समूहो मे बांटी गई है. जिसमे देवतालाव, नईगढी, हनुमना, मऊगंज समूह की दुकानें आती है. 31 मार्च की मध्य रात इन शराब दुकानों का टेंडर खत्म होने जा रहा है.

आबकारी विभाग ने मार्च माह कि पहले सप्ताह से ही टेंडर की प्रक्रिया शुरु कर दिया है. पर ठेकेदारों ने आबकारी विभाग द्वारा बुलाई गई निविदा के बाद भी टेंडर लेने में आनाकानी किया. इसके बाद ऑनलाइन टेंडर की प्रक्रिया शुरू हुई. मऊगंज जिले की देवतालाब शराब दुकान का टेंडर 2 सप्ताह पूर्व ही यूपी के हिमांशु जायसवाल ने अपने नाम लिया था.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, 29 जिलों में बारिश के आसार

वही मऊगंज, नईगढी, हनुमना शराब दुकानों का टेंडर नहीं हो पाया था. आज 29 मार्च को पुन: टेंडर बुलाया गया जिसमें मऊगंज शराब दुकान समूह का टेंडर 18 करोड़ 67 लाख रुपए में सोम कंपनी ने अपने नाम से लिया है. वही नईगढी समूह की दुकान 9 करोड़ 58 लाख में महाकाल ट्रेडर्स ने लिया है जिसके प्रोपराइटर पिंटू साकेत निवासी बहेरी की पत्नी प्रिया के नाम से हुआ है. वही हनुमना शराब दुकान का टेंडर लेने कोई भी ठेकेदार सामने नहीं. इस दुकान के टेंडर की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी.

अगर बात करें मऊगंज शराब दुकान की तो इसके अंतर्गत मऊगंज चाक मोड, बस स्टैंड, बिछरहटा और खटखरी शराब दुकान आती है वही नईगढ़ी शराब दुकान के अंतर्गत नईगढ़ी नगर, लालगंज मोड, पहाड़ी, शाहपुर मदिरा दुकान शामिल है.

Lokayukt Action: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ बिजली विभाग का इंजीनियर

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!