Rewa News: रीवा जिले की साइबर सेल ने इस मामले को लेकर जारी की एडवाइजरी, सतर्क रहे लोग
कभी सीबीआई तो कभी ईडी अधिकारी बनकर करते हैं फोन, केश दर्ज होने की धमकी देकर खाते में जमा करवाते हैं रुपए, फ्रॉड से बचना है तो पढ़े खबर

Rewa News: वैसे तो लोगों को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाने के लिए बदमाश तरह-तरह के पैंतरे अपनाते हैं लेकिन अब उनके द्वारा जो तरीका अपनाया जा रहा है उसे आसानी से लोग उनका शिकार हो रहे हैं. दरअसल बदमाश लोगों को कभी सीबीआई ऑफिसर तो कभी ईडी का अधिकारी बात कर फोन करते हैं. कभी उनके बेटों पर एफआईआर दर्ज होने की तो कभी उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल फ्रॉड में होने की जानकारी देकर धमकाते हैं.
ALSO READ: मध्य प्रदेश में 58.35% मतदान, होशंगाबाद अब्बल सबसे कम रीवा में हुआ मतदान
वीडियो कॉल में उनको डिजिटल अरेस्ट कर घंटो पूछताछ करते हैं और बाद में केस से बचाने के नाम पर उसे खाते में रुपए जमा करवाते हैं. लोगों को झांसा देने के लिए वे थाने का पूरा सेटअप भी बना कर रखते हैं और पुलिस की यूनिफॉर्म पहनकर पूछताछ करते हैं ताकि लोग डर जाए. बाद में उनको केस से बचाने के नाम पर खाते में रुपए जमा करने को बोलते हैं और डर के कारण लोग रुपए जमा भी कर देते हैं.
ALSO READ: यात्रियों पर मेहरबान हुआ रेल्वे, रीवा से मुंबई के लिए मिली एक और ट्रेन
इस तरह से कई लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हुए हैं. लगातार फ्रॉड के मामले सामने आने के बाद साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है और लोगों को अलर्ट रहने के लिए बोला है. साइबर से प्रभारी वीरेंद्र पटेल ने बताया कि यदि ऐसी कोई अनजान नंबर से वीडियो कॉल या व्हाट्सएप्प कॉलिंग आती है तो उसे रिसीव न करें और यदि गलती से रिसीव कर लिया तो उनकी बातों में आकर रुपए जमा न करें.
6 Comments