Indore Jabalpur Railway Line: मध्य प्रदेश में बिछाई जाएगी एक और नई रेल लाइन, दो बड़े शहरों की दूरी हो जाएगी कम
Indore Jabalpur New Rail Line Map: मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से आर्थिक राजधानी इंदौर के बीच नई रेलवे लाइन बनाई जाएगी, जिससे 150 किलोमीटर के लगभग दूरी कम होगी, देखिये इंदौर-जबलपुर नई रेल लाइन मैप
Indore Jabalpur Railway Line: मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहीं जाने वाली जबलपुर और आर्थिक राजधानी इंदौर को नई रेलवे लाइन के माध्यम से कनेक्ट किया जाएगा जिससे इन दोनों बड़े शहरों की दूरी कम हो सकेगी और यात्रियों को सरल सुगम ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी.
गौरतलब है कि इंदौर जबलपुर रेलवे लाइन की मांग कई वर्षों से चली आ रही थी जिस पर सरकार ने मुहर लगा दी है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा, इस नई रेलवे लाइन से दोनों शहरों के बीच 150 किलोमीटर की दूरी कम हो सकेगी, जिससे यात्रियों का समय भी बचेगा.
Indore Jabalpur Railway Line के लिए बजट मंजूर
इस संबंध में जानकारी देते हुए होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह ने बताया है कि सरकार ने इंदौर जबलपुर रेल लाइन परियोजना के लिए राशि मंजूर कर दी है और जल्द ही टेंडर भी जारी होगा. सांसद दर्शन सिंह ने भाजपा सदस्यता अभियान के दौरान कहा था कि इंदौर जबलपुर रेल लाइन (Indore Jabalpur Railway Line) का काम जल्द शुरू हो जाएगा प्रथम चरण में 1100 करोड रुपए जारी किए गए हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के इस ग्राम पंचायत में उचित मूल्य दुकान खोलने का सुनहरा अवसर
इंदौर-जबलपुर नई रेल लाइन मैप (Indore Jabalpur New Rail Line Map)
इंदौर से जबलपुर तक 342 किलोमीटर की रेलवे लाइन बनाई जाएगी जिसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है जबलपुर से गाडरवारा डबल ट्रैक में रेलवे लाइन बिछाई जाएगी, इंदौर-जबलपुर नई रेल लाइन मैप की बात करें तो यह गाडरवारा एवं बुधनी से होते हुए इंदौर तक पहुंचेगी अभी यात्रियों को इटारसी भोपाल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा इस नई रेलवे लाइन से 150 किलोमीटर की दूरी कम होगी.
One Comment