Mauganj ASP Vikram Singh: मऊगंज नवागत एएसपी विक्रम सिंह के संघर्ष की कहानी, ऐसे पूरा किया वर्दी पहनने का सपना
नायब तहसीलदार से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तक का सफर, कहानी मऊगंज के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह की - Mauganj ASP Vikram Singh

Mauganj ASP Vikram Singh: मऊगंज जिले के नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाए गए विक्रम सिंह के संघर्ष की कहानी बेहद लंबी और पेचीदा है, सतना जिले के छिबौरा गांव के एक सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले विक्रम सिंह को बचपन से ही वर्दी पहनने का शौक था,
विक्रम सिंह के पिता टीडी सिंह सेल टैक्स अधिकारी रह चुके हैं पिता की पदस्थापना दौरान विक्रम सिंह ने रीवा, शहडोल और इंदौर में अपनी शिक्षा दीक्षा पूर्ण की और नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुए.
ALSO READ: Mauganj ASP Transfer: मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे का तबादला, विक्रम सिंह बने नए ASP
ऐसे पूरा किया वर्दी पहनने का सपना
विक्रम सिंह नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुए इसके बाद उनकी पदस्थापना अलीराजपुर जिले में हुई, लेकिन अपनी इस सफलता के बावजूद भी विक्रम सिंह ने आगे की पढ़ाई जारी रखी और फिर दोबारा परीक्षा देकर पीएससी से डीएसपी के पद पर चयनित हुए और तब जाकर वर्दी पहनने का सपना पूरा हुआ.
ALSO READ: MP Transfer News: मध्य प्रदेश में एक साथ 64 पुलिस अधिकारियों का तबादला, गृह विभाग ने जारी की सूची
दबंग पुलिस अधिकारियों में होती है गिनती
मऊगंज जिले के नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह की गिनती दबंग पुलिस अधिकारियों में होती है, इंदौर, सागर, बीना और छतरपुर में पदस्थापना के दौरान कई बड़े खुलासे कर चुके हैं इसके अलावा छतरपुर में पदस्थापना के दौरान माफियाओं में भी विक्रम सिंह का भय अच्छा खासा देखने को मिला.
इन जिलों में दे चुके हैं सेवाएं
विक्रम सिंह धार जिले के पीथमपुर में पहली बार CSP के रूप में पदस्थ हुए, इसके बाद इंदौर के देवलपुर SDOP के पद पर पदस्थ रहे और फिर इनका प्रमोशन हुआ और बाद में सागर जिले में बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ रहे.
बाद में इनका स्थानांतरण बीना के लिए हुआ और बीना में भी 3 साल से अधिक का कार्यकाल पूरा करते हुए छतरपुर जिले में बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पदस्थ हुए. विक्रम सिंह छतरपुर जिले में भी 3 साल से अधिक का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, जिसके बाद अब मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग ने उन्हें एमपी के नवगठित मऊगंज जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा से मऊगंज सहित इन जगहों के लिए चलेगी इलेक्ट्रिक बसें, शासन ने 6 बसों को दी स्वीकृति