Mauganj News: महिला के मोबाइल पर आया स्वास्थ्य अधिकारी का फोन और खाते से गायब हो गए 19 हजार रुपए
Mauganj Cyber Fraud Case: मऊगंज जिले के कन्हैया बंधा गांव निवासी महिला के फोन पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बताने बाले का आया फोन और खाते से 19 हजार गायब
Mauganj News: मऊगंज जिले से साइबर ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला के मोबाइल पर फोन आया और वह व्यक्ति खुद को स्वास्थ्य अधिकारी बताते हुए महिला से बातचीत की और फिर उसके खाते से ₹19000 गायब हो गए, इसके बाद पीड़ित महिला का खाता खाली हो गया और वह पुलिस थाना मऊगंज पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में रफ्तार का कहर, एक की मौत एक घायल
ऐसे जाल में फंसी महिला
मऊगंज थाना क्षेत्र के कन्हैया गांव निवासी महिला नीतू यादव पत्नी कृष्ण कुमार यादव को 9 जुलाई 2023 को सिविल अस्पताल मऊगंज में बच्चा हुआ था, लेकिन उसे शासन की ओर से मिलने वाली प्रसूत सहायता राशि नहीं मिली महिला कई बार सिविल अस्पताल मऊगंज का चक्कर भी लगा चुकी थी लेकिन महिला के मुताबिक उसे इसका पैसा नहीं दिया गया.
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह सारी जानकारी जाल साज को मालूम थी उसने महिला नीतू यादव को फोन किया और उससे स्वास्थ्य अधिकारी बनकर बातचीत की और बताया कि आपको बच्चा पैदा हुआ था लेकिन अब तक आपको राशि नहीं मिली है इसलिए आपके खाते की जानकारी चाहिए.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के राजनीतिक जीवन में शनि बनकर बैठी यह किताब
फोन कॉल के बाद खाली हो गया खाता
महिला नीतू यादव के पास जब जलसाज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बनकर फोन किया तो महिला को भरोसा हुआ कि यह फोन कॉल सच में स्वास्थ्य अधिकारी का है, इसके बाद ठग महिला से आधार कार्ड एटीएम सहित खाते की तमाम जानकारी मांगता गया और महिला सारी जानकारी फोन के माध्यम से देती गई और जैसे ही फोन कटा तो महिला का अकाउंट खाली हो चुका था और खाते में मौजूद 19000 रुपए गायब हो गए.
इसके बाद पीड़ित महिला रोते हुए आज मऊगंज पुलिस थाना पहुंची जहां पुलिस को सारी जानकारी देते हुए पूरे मामले की रिपोर्ट लिखाई है पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के बाद जांच शुरू कर दिया है.
ALSO READ: नवगठित मैहर सहित 11 जिलों को मिली केंद्रीय विद्यालय की सौगात, मऊगंज जिले को मिला ठेंगा
One Comment