Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: मऊगंज जिले में सौरभ शर्मा का दूसरा अवतार, हनुमना में शुरू हुई अवैध वसूली, डंडे के दम पर लिए जाते हैं पैसे

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में सौरभ शर्मा का दूसरा अवतार, डंडे के दम पर शुरू हुई अवैध वसूली ट्रक चालकों से लिए जा रहे पैसे

WhatsApp Group Join Now

Mauganj News: मध्य प्रदेश में सौरभ शर्मा का मामला अब तक शांत भी नहीं हुआ था की मऊगंज जिले के हनुमना यूपी एमपी बॉर्डर पर एक बार फिर से अवैध वसूली का सिलसिला जोरों से शुरू हो चुका है, दरअसल सौरभ शर्मा मामले के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बयान जारी किया था इस बयान में उन्होंने परिवहन विभाग में चल रही अवैध वसूली की निंदा की थी.

मुख्यमंत्री मोहन यादव लाख दावे कर लें लेकिन मऊगंज जिले में उनके दावे पूरी तरह से खोखले हो चुके हैं दरअसल यूपी एमपी बॉर्डर हनुमना में तैनात आरटीओ के प्राइवेट गुंडे डंडे के दम पर आने जाने वाले ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं, जिसका वीडियो भी सामने आया है इस वीडियो में ट्रक चालक बता रहे हैं कि उनसे ₹2000 की अवैध वसूली डंडे के दम पर की गई.

ALSO READ: Rewa Sainik School Admission: सैनिक स्कूल रीवा में प्रवेश का सुनहरा अवसर, जानिए आवेदन की प्रक्रिया

मऊगंज जिले में सौरभ शर्मा का दूसरा अवतार

आरटीओ के पूर्व आरक्षक रहे सौरभ शर्मा की करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हो चुका है यह पैसे उसने आरटीओ बेरियल पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करके कमाए थे, सभी को यह बात मालूम है और अब तक सौरभ शर्मा का मामला ठंडा भी नहीं हो पाया था कि रीवा और मऊगंज जिले में अवैध वसूली जोरो से चल रही है.

यह कहना गलत नहीं होगा कि मऊगंज जिले में सौरभ शर्मा का दूसरा अवतार हो चुका है क्योंकि हनुमना यूपी एमपी बॉर्डर पर तैनात आरटीओ के प्राइवेट गुंडे अपने आका के निर्देश पर डंडे के दम पर आने जाने वाले ट्रक चालकों से ₹2000 से लेकर ₹8000 तक की अवैध वसूली कर रहे हैं.

ALSO READ: New Bajaj Pulsar RS 200 की जल्द होने बाली है इंट्री, कई Populer बाइकों को मिलेगी टक्कर, जानिए कब होगी लांच

24 घंटे में गुजरती है हजारों गाड़ियां

कश्मीर से कन्याकुमारी तक को जोड़ने वाला यह मार्ग जहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में गाड़ियां गुजरती है लेकिन कोई भी ट्रक चालक ऐसा नहीं है जिससे अवैध वसूली न होती हो, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ट्रक चालकों का पूरा कागजात सही होने के बावजूद भी उनसे ₹2000 से लेकर ₹8000 तक अवैध वसूली हो रही है.

ठेके पर हो रही है अवैध वसूली

आरटीओ का एक मामूली सा कर्मचारी पैसा देकर बड़ी कुर्सी पर बैठ चुका है जिसके इशारे पर अब रीवा और मऊगंज जिले में ठेके पर अवैध वसूली का दौर जारी है, यह अवैध वसूली रीवा बाईपास, मनगवां बाईपास, सोहागी चेक पोस्ट, हनुमना यूपी एमपी बॉर्डर में हो रही है.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज भाजपा को जल्द मिलेगा नया जिला अध्यक्ष, रेस में दौड़ रहे यह प्रमुख नाम

आरटीओ के सरगना की संपत्ति देख सौरभ शर्मा भी हो जाएगा हैरान

रीवा और मऊगंज जिले में आरटीओ चेक पोस्ट पर हो रही अवैध वसूली के इस पूरे काले कारोबार को संचालित करने वाले सरगना की संपत्ति इतनी है कि खुद सौरभ शर्मा भी यह देखकर हैरान रह जाएगा, मात्र कुछ ही वर्षों में इस सरगना ने इतने पैसे कमाए की रखने के लिए जगह तक नहीं मिल रही है रिश्तेदार और जान पहचान वाले लोगों के नाम पर कई जमीन और धंधे संचालित हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री मोहन यादव को कार्य की टेंशन छोड़ देनी चाहिए क्योंकि अगर आरटीओ के सरगना को पकड़ लिया जाए तो एक झटके में ही मध्य प्रदेश सरकार का आधा कर्ज चुटकियों में उतर सकता है, लेकिन कुछ जानकार बताते हैं कि इस सरगना पर किसी बड़े मंत्री का आशीर्वाद है और यही वजह है कि उसे पर कार्यवाही करना तो दूर कोई उससे सवाल भी नहीं करता है.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में भीग गई 4 लाख 50 हजार क्विंटल धान, गहरी नींद में सोते रहे जिम्मेदार

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!