MP Breaking: भोपाल मे बालिका गृह से नाबालिग बच्चियां लापता, सुरक्षा व्यवस्था पर लगी सेंध
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बालिका गृह से चार नाबालिग बच्चियों के लापता होने का मामला सामने आया है जिसने पूरे प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं
MP Breaking: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर है जहां सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं दरअसल भोपाल स्थित बालिका गृह से नाबालिग बच्चियों के लापता होने का मामला सामने आया है इस घटना से सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
यह बालिका गृह राजधानी भोपाल के नेहरू नगर में स्थित है जहां से चार बच्चियां गायब हो गई, जानकारी लगने के बाद बालिका गृह की अधीक्षक आकांक्षा सिंह तोमर ने पुलिस थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई है, अब पुलिस बच्चियों की तलाश करने में जुट गई है लेकिन अब तक कुछ भी पता नहीं लग पाया है बच्चियों के गायब होने की यह घटना पहली नहीं है इसके पहले भी ऐसे मामले हो चुके हैं.
ALSO READ: Rewa News: रीवा संभाग के नवागत कमिश्नर बाबू सिंह जामोद ने ग्रहण किया पदभार
इस मामले में कमला नगर थाना पुलिस ने बच्चियों को बहला फुसला कर ले जाने का जिक्र करते हुए शिकायत दर्ज की है, इस बालिका गृह से पहले भी नाबालिग बच्चियां गायब हो चुकी हैं. फिलहाल पुलिस ने BNS की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच कर रही है.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश में आज से बंद हुए लूट के RTO बैरियर, परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश
पुलिस ने गठित की टीम
बालिका गृह से नाबालिग बच्चियों के गायब होने की खबर के बाद पुलिस ने चारों बच्चियों को ढूंढने के लिए टीम गठित की है अब पुलिस का कहना है कि बालिका गृह में कई तरह की कमियां थी जिसके कारण नाबालिग वहां से भागने में कामयाब हो गई, यह चारों नाबालिग पास्को की विक्टिम थी, फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बच्चियों को खोजने में लगी हुई है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा सैनिक स्कूल के छात्र जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने संभाली आर्मी चीफ की कमान
2 Comments