New BMW S1000RR हुई Auto Expo 2025 में लांच, जानिये क्या मिल रहा खास और कितनी है कीमत
BMW Motorrad ने Auto Expo 2025 के दौरान अपनी पॉपुलर सुपरबाइक S1000RR को लांच कर दिया है. आइये New BMW S1000RR के बारे में डिटेल से जानतें हैं.
New BMW S1000RR: Bharat Mobility 2025 में बीएमडब्लू ने अपनी सबसे पॉपुलर सुपरबाइक S1000 RR को लांच कर दिया है. अगर आप बाइक लवर्स हैं और सुपरबाइक में अपनी रुचि रखतें हैं तो आपको यह बाइक जरूर से पसंद होगी.
कई सारे लोगों की यह ड्रीम बाइक भी है. इस बाइक की खास बात इसका पॉवरफुल इंजन और बेहतरीन फीचर्स New BMW S1000 RR में क्या फ़ीचर्स दिए जा रहें हैं आइये डिटेल से जानतें हैं.
New BMW S1000RR हुई लांच
BMW Motorrad ने अपनी प्रीमियम और पॉवरफुल सुपरबाइक S1000 RR को Auto Expo 2025 के दौरान लांच कर दिया है. आइये इस बाइक के फ़ीचर्स और कीमत के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: New Honda CBR650 हुई लांच, तगड़ी पॉवर के साथ मिल रहे Advanced Features
New BMW S1000RR कीमत
लांच हुई Bmw S1000rr को कंपनीं ने 21.10 लाख रूपये एक्स-शोरूम की कीमत में लांच किया है.
ALSO READ: Upcoming Samsung S25 Ultra: बस कुछ ही दिनों में लांच होगा यह Latest Smartphone, जानें कीमत और डिटेल
New BMW S1000RR इंजन और पॉवर
बीएमडब्लू S1000RR में 999 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 208 PS की पॉवर और 112.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
New BMW S1000RR फ़ीचर्स
फ़ीचर्स की बात करें तो S1000 RR में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 6.5-इंच का कलर TFT स्क्रीन, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड्स, कॉर्नरिंग ABS, लॉन्च कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल के अलावा कई सारे फ़ीचर्स दिए गए हैं.
One Comment