PM Vidhya lakshmi Yojna: बिना गारंटर के मिलेगा 10 लाख का लोन, जानिए क्या है प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना
PM Vidhya lakshmi Yojna के तहत बिना गारंटी के 10 लाख तक का लोन दे रही है सरकार, आईए जानते हैं क्या है पीएम विद्या लक्ष्मी योजना..?
PM Vidhya lakshmi Yojna: केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा उच्च शिक्षा के लिए मेधावी छात्रों को आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए 6 नवंबर को पीएम विद्यालक्ष्मी योजना (PM Vidhya lakshmi Yojna) को मंजूरी दिया गया है. इस योजना का मकसद प्रत्येक साल में देश के 860 अच्छे गुणवत्तापूर्ण वाले उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करने वाले 22 लाख से अधिक छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से लोन देना. आइये जानते हैं प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना क्या है?
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना क्या है? (PM Vidhya lakshmi Yojna Kya Hai)
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी गई है. इस योजना में छात्रों को 7.5 लाख रुपए तक का लोन दिए जाने का प्रावधान है,
PM Vidhya lakshmi Yojna अंतर्गत भारत सरकार द्वारा बैंकों को कवरेज बढ़ाने में मदद करने के लिए 75 फीसदी की क्रेडिट गारंटी दी जाएगी. इसके अलावा जिन छात्रों के परिवार की बार्षिक आय 8 लाख रुपए है उन छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 3 फीसदी ब्याज सब्सिडी के साथ 10 लाख रुपए तक का दिया जा सकेगा.
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना पात्रता (PM Vidya Lakshmi Yojana Eligibility)
PM Vidya Lakshmi Yojana Eligibility के अंतर्गत उन्हीं छात्रों को लोन मिल सकेगा जिनके पारिवार की बार्षिक आय 8 लाख रुपए है. इसके अलावा NIRF रैंकिंग 100 वाले काॅलेज में दाखिला लेने वाले छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
इसके अलावा राज्य स्तर पर दाखिला लिए गए काॅलेज की रैंकिंग 200 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. साथ ही छात्र जिस काॅलेज में दाखिला लिया हों वह सरकारी होना चाहिए. इस योजना का लाभ इस साल के NIRF रैंकिंग के अनुसार मात्र 860 शैक्षणिक संस्थानों को दिया जा सकेगा, इस योजना के तहत करीब 22 लाख छात्र को लाभ मिलेगा.
आवेदन की प्रक्रिया (PM Vidya Lakshmi Yojana Apply Online)
PM Vidhya Lakshami Yojna के अंतर्गत आर्थिक सहायता के लिए लोन लेने बाले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट vidyalakshmi.co.in पर जाना होगा और आवदेन करना होगा. अप्लाई करने बाले स्टूडेंट्स का 10वीं और 12वीं में पासिंग मार्क 50 फीसदी तक होना चाहिए.
इसके अलावा छात्र जिस भी काॅलेज में दाखिला ले रहें है, वहां का लेटर भी होना चाहिए. जिसके बाद वेरिफिकेशन किया जाएगा. जिसके बाद ही छात्र PM Vidya Lakshmi Yojana का लाभ के सकेंगे. इस योजना अंतर्गत प्रत्येक साल देश भर के 1 लाख स्टूडेंटस को अच्छी शिक्षा के लिए लोन दिया जाएगा.
ALSO READ: Reliance Jio IPO: रिलायंस जिओ के आईपीओ को लेकर आई बड़ी अपडेट, Mukesh Ambani कर रहे बड़ी तैयारी
One Comment