Mauganj News: मऊगंज में हत्या की बड़ी वारदात, मौके पर पहुंची पुलिस
Mauganj News: मऊगंज जिले में एक बार फिर से हत्या की हैरान करने वाली वारदात सामने आई है जहां घर से गेहूं लेकर निकले व्यक्ति का शव नाले में पड़ा मिला

Mauganj News: मऊगंज जिले में एक बार फिर से हत्या की हैरान करने वाली वारदात सामने आई है जहां घर से गेहूं लेकर निकले व्यक्ति का शव नाले में पड़ा मिला, और सबसे अधिक हैरानी की बात यह है कि हत्यारों ने 65 वर्षीय वृद्धि व्यक्ति को पहले बंधक बनाया और फिर उसको घसीटते हुए नाले में डाल दिया.
मऊगंज थाना क्षेत्र के चंदेल दुअरा गांव निवासी 65 साल के शिवकुमार सिंह जो बीते 13 मई की दोपहर 2:00 बजे घर से गेहूं पीसाने के लिए निकले हुए थे, लेकिन वापस घर लौटकर नहीं आए, जब परिजन शिव कुमार सिंह को ढूंढने के लिए निकले तो मालूम चला कि 7:00 बजे तक शिवकुमार सिंह गांव में ही दिखाई दिए लेकिन इसके बाद उनका कोई पता नहीं लगा.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में मदरसा संचालक बना हैवान..!, पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
इसी बीच आज 14 मई बुधवार को मऊगंज पुलिस डायल 100 को सूचना मिलती है की मऊगंज थाना क्षेत्र के रहना पुलिया के बगल में स्थित नाले के पास एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है, जिसके हाथ बंधे हुए हैं, सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को नाले से बाहर निकलवाया गया तो मालूम हुआ कि यह शव किसी और का नहीं बल्कि चंदेह दुअरा गांव निवासी 65 वर्षीय शिवकुमार सिंह का है जो एक दिन पूर्व 2:00 बजे गेहूं लेकर आटा चक्की के लिए निकले हुए थे.
इस वारदात को किस उद्देश्य से अंजाम दिया गया अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है लेकिन हत्यारे ने उनकी बेरहमी के साथ हत्या की है, घटनास्थल को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे हत्या किसी दूसरी जगह की गई हो और हाथ बांधकर घसीटते हुए शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से रहना गांव के नाले में डाला गया हो.. मौके पर थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम पहुंच चुकी है और पूरी जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि हत्यारे कौन है और किस उद्देश्य से शिवकुमार सिंह को मौत के घाट उतारा गया था
ALSO READ: MP Board 10th 12th Result: मऊगंज जिले के आयुष ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में किया टॉप