Toyota Land Cruiser: आज बुक करेंगे तो 4 साल बाद मिलेगी टोयोटा की यह एसयूवी, जानिए खासियत
Toyota Land Cruiser Waiting Period: टोयोटा के इस SUV की वेटिंग पीरियड है 4 साल, क्या खूबी है इस गाड़ी की
Toyota Land Cruiser दुनिया भर में अपने पावरफुल इंजन के साथ-साथ बेहतरीन ऑफ रोडिंग करने की क्षमता के लिए मशहूर है और भारत में तो एक चीज के लिए और भी ज्यादा मशहूर है, इसकी वेटिंग पीरियड टोयोटा लैंड क्रूजर पीरियड (Toyota Land Cruiser Waiting Period) लगभग 4 साल की है अगर आप आज इस गाड़ी को बुक करते हैं तो शायद इसकी डिलीवरी 4 साल बाद मिलेगी.
Toyota Fortuner : जानिए क्यों है टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ियों का बादशाह, आईए जानते हैं इसकी खासियत
कंपनी ने इस गाड़ी को पहली बार 1 अगस्त 1951 को दुनिया के सामने पेश किया था. जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा की यह गाड़ी जिसका नाम हर देश मे काफी ज्यादा चर्चा में रहता है लेकिन अरब देशों मे इस गाड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. ज्यादातर शेखों की पहली पसंद है यह गाड़ी. भारत मे तो कई अमीरों की पहली पसंद है.
टोयोटा लैंड क्रूजर भारत (Toyota Land Cruiser) मे लांच होते ही इसकी पूरी यूनिट एक झटके में बिक जाती है. अभी हाल ही में टोयोटा ने न्यू जनरेशन लैंड क्रूजर के पहले लॉट की बुकिंग 21 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से शुरू की थी लेकिन लॉट में मौजूद 1000 कारें आधे घंटे के अंदर ही बिक गई जिसके वजह से कंपनी को बुकिंग बंद करनी पड़ी इससे पता चलता है कि इस गाड़ी की दीवानगी लोगों के अंदर अलग लेवल की है.
अब इस कार्य के लिए ग्राहकों की वेटिंग लिस्ट शुरू हो गई है टोयोटा की नई लैंड क्रूजर TNGA-F आर्किटेक्चर पर आधारित है और इस मॉडल को पुराने मॉडल से 50% अधिक सक्षम माना जाता है.
इंजन
टोयोटा लैंड क्रूजर में 3346 सीसी का v6 डीजल मिलता है जो 304bhp की पावर और 700 Nm का टार्क जनरेट करता है.
Automobile News: 6 से 7 लाख में मिल सकती हैं आपको ये बेहतरीन कारें, माइलेज भी अच्छी खासी मिलेगी
One Comment