Mauganj News: मऊगंज जिले में सगाई के 15 दिन पहले प्रेमी पहुंचा हवालात, प्रेमिका बनी कारण, ये थी वजह
सगाई के 15 दिन पहले प्रेमी गिरफ्तार, प्रेमिका को छोड़कर कर रहा था दूसरी लड़की से शादी लौर पुलिस ने की कार्यवाही, आरोपी से चल रही पूछताछ
Mauganj News: मऊगंज जिले में सगाई के 15 दिन पहले प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, प्रेमिका को छोड़कर दूसरी लड़की का दामन थामने की वह तैयारी कर रहा था जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.
फिलहाल आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, लौर थाना क्षेत्र के बन्नई गांव निवासी समीर खान का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया था और शादी के नाम पर लगातार उसके साथ बलात्कार करता रहा.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
3 साल तक शारीरिक शोषण करता रहा आरोपी
तीन सालों तक आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण किया लेकिन अब वह प्रेमिका को छोड़कर दूसरी लड़की के साथ शादी करने की तैयारी कर रहा था, दोनों परिवारों की सहमति से शादी तय हो गई थी और पन्द्रह दिन बाद उनकी सगाई होने वाली थी.
इस बात की जानकारी जब उसकी प्रेमिका को हुई तो उसने विरोध किया लेकिन प्रेमी ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया, युवती आज बुधवार को थाने पहुंच गई और घटना की शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ALSO READ: Rewa IT Park: रीवा में 66.71 करोड़ की लागत से बनेगा आईटी पार्क, निर्माण कार्य शुरू
सेहरा बांधने से पहले पहुंच सलाखों के पीछे
सेहरा बांधने के पहले ही प्रेमी सलाखों के पीछे पहुंच गया, पुलिस ने युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवा दिया, वहीं आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि युवती से आरोपी का तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और शादी का झांसा देकर वह बलात्कार कर रहा था पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
ALSO READ: MP Lokayukta: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 20 हजार की रिश्वत लेते जनपद सीईओ ट्रैप