Madhya Pradesh

Rewa News: रीवा की इस सरकारी स्कूल में एक बच्चे को पढ़ाने के लिए पदस्थ हैं दो शिक्षक

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में उस वक्त शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई, जब एक ऐसी स्कूल सामने आई जहां एक बच्चे को पढ़ने के लिए विद्यालय में दो शिक्षक पदस्थ थे

Rewa News: अजब रीवा की गजब कहानी के साथ आपने कई चौंकाने वाले मामले सुने होंगे और अब आप यह भी देख लीजिए, यह तस्वीर रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत एक सरकारी विद्यालय की है जहां विद्यालय में मात्र एक ही बच्चा पढ़ता है और उसे पढ़ने के लिए विद्यालय में दो शिक्षकों की पदस्थापना की गई है इन शिक्षकों को हर महीने सरकार नियम अनुसार मानदेय भी दे रही है.

तस्वीर हैरान करने वाली इसलिए भी है क्योंकि यह मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है जहां सरकार शिक्षा व्यवस्था पर हर साल करोड़ों रुपए का बजट खर्च कर रही है तो वहीं अगर जमीन स्तर पर देखा जाए तो सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं.

Rewa News: रीवा की इस सरकारी स्कूल में एक बच्चे को पढ़ाने के लिए पदस्थ हैं दो शिक्षक

ALSO READ: MP Budget 2025-26: मध्य प्रदेश में पहली बार बनने जा रहा शून्य आधारित बजट, मोहन सरकार ने शुरू की तैयारी

यह विद्यालय रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान जनपद क्षेत्र अंतर्गत नर्रहा गांव में संचालित है विद्यालय के रिकॉर्ड में छात्रों की संख्या आधा दर्जन (7-8) से अधिक है लेकिन नियमित रूप से विद्यालय में सिर्फ एक ही छात्र पढ़ने के लिए आता है, जिसे पढ़ाने के लिए विद्यालय में अक्सर एक ही शिक्षक रामलाल कोल उपस्थित रहते हैं बाकी एक शिक्षक अपनी मर्जी के अनुसार विद्यालय आते हैं.

विद्यालय के शिक्षक रामलाल कोल ने बताया कि दूसरे शिक्षक की तबीयत खराब है, इसके चलते वे विद्यालय नहीं आ पाए, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ अन्य छात्र भी बीमार हैं, इसलिए वे विद्यालय नहीं आ सके, हालांकि स्थानीय अभिभावकों की शिकायत है कि नियमित रूप से केवल एक छात्र ही विद्यालय आता है और एक शिक्षक ही उसकी पढ़ाई करा रहा है.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर को अनुभव विहीन बताने वाले SDM बने संयुक्त कलेक्टर

दूसरे शिक्षक का विद्यालय आना केवल तभी होता है जब उनका मन करता है, सरकारी स्कूलों की मॉनीटरिंग ठीक से नहीं की जा रही है. बीआरसी, सीएसी, और संकुल प्राचार्य जैसे अधिकारी विद्यालयों की वास्तविकता देखने नहीं पहुंचते हैं. 

ALSO READ: MP News: मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 4000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!