Kia Clavish: भारत मे XUV300, Tata Nexon और Venue को कड़ी टक्कर देने भारत मे जल्द आने बाली है किआ की यह शानदार SUV
Kia India भारत में जल्द एक और एसयूवी को लाने की तैयारी कर रहा है. भारत मे यह एसयूवी टाटा नेक्सन, xuv300 और वेन्यू के सेगमेंट में लांच होगी.
Kia Clavish: किआ अपनी एक और एसयूवी को भारत में लाने की तैयारी कर रहा है. कंपनी इसकी टेस्टिंग को भी भारत मे शुरू कर चुका है. उम्मीद यह कि इस गाड़ी को अगले साल की शुरुआत में भारत मे लांच किया जा सकता है. भारत मे यह सेगमेंट काफी कॉम्पटीशन बाला सेगमेंट है और पहले से भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में किआ के पास Sonet उपलब्ध है.
किआ सॉनेट की बात की जाए तो जब यह गाड़ी लांच की गई थी तब शुरू शुरू में इसकी सेल्स अच्छी खासी हो जाया करती थीं लेकिन बाद में धीरे धीरे सेल्स कम होती चली गई. किआ की तरफ से जब इस गाड़ी का फेसलिफ्ट लाया गया तो फिर से इस गाड़ी की सेल्स में उछाल आया,
लेकिन फिर धीरे धीरे सेल्स कम होती चली है. लेकिन अब कंपनी इस सेगमेंट में एक और एसयूवी लेकर आने बाली है जो सॉनेट से साइज में बड़ी होगी. यह एसयूवी सॉनेट और सेल्टोस के बीच में बैठेगी.
Tata Safari ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, नई सफारी जब से हुई है लांच तब से कभी ऐसा नही हुआ
Kia Clavish डिजाइन
किआ की इस नई एसयूवी के डिजाइन की बात करें तो यह सॉनेट से लंबी होगी और थोड़ी अग्रेसिव और बोल्ड डिजाइन के साथ आएगी. इस एसयूवी के टेललैम्प को ऊपर की तरफ प्लेस किया जाएगा. किआ की इस नई एसयूवी में फुल एलईडी लाइट का सेटअप दिया जाएगा.
Kia Clavish इंजन
इस एसयूवी को पेट्रोल और हाइब्रिड दोनो ऑप्शन के साथ भारत मे लाया जा सकता है साथ ही बाद में इस एसयूवी को इलेक्ट्रिक अवतार में भी पेश किया जा सकता है. इस एसयूवी में पॉवर की बात करें तो तो इसमें 90 बीएचपी की पॉवर मिलने की उम्मीद है.
Kia Clavish फीचर्स
किआ की इस नई एसयूवी में फीचर्स की कोई कमी नही होगी. इस एसयूवी में कई लक्सरी फीचर्स जैसे क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, बायरलेस चार्जर, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कई लक्सरी फीचर्स मिलेंगे.
कीमत की बात करें तो इस एसयूवी की कीमत लगभग 8.50 लाख से शुरू होकर 17 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक होने की उम्मीद है.
2 Comments