Mauganj News: मऊगंज जिले के पत्रकारगण कृपया 4:00 बजे ही आए, नाकामी छुपाने में व्यस्त है पुलिस
मऊगंज पुलिस का मीडिया के लिए नया फरमान. किसी भी मामले में बयान देने के लिए शाम 4 बजे का टाइम किया फिक्स. शायद नाकामी छुपाने के लिए बनाइ गई योजना.

Mauganj News: मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना की ईमानदार छवि पर मऊगंज जिले के पुलिस अधिकारी कालिक पोते हुए नजर आ रहे हैं, अपनी करतूत और नाकामी को छुपाने के लिए मऊगंज जिले में पत्रकारों के लिए एक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है, जिसमें पत्रकारों को अब शाम 4:00 बजे का इंतजार करना होगा तभी वह पुलिस अधिकारियों से मिल पाएंगे.
मध्य प्रदेश के नवागत डीजीपी कैलाश मकवाना जहां एक ओर देश भक्ति और जनसेवा के भाव से काम कर रहे हैं तो वहीं मऊगंज जिले की पुलिस अधीक्षक और एडिशनल एसपी अपने नाकामी पर लीपापोती करने में लगे हुए हैं.
@CMMadhyaPradesh @DGP_MP जी मऊगंज जिले में कानून व्यवस्था पटरी से पहले ही उतर चुकी थी लेकिन अब इसी बीच पत्रकारों को लेकर भी एक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है, जिसमें समय पर पाबंदी लगाते हुए पत्रकारों से अपील की गई है की सभी पत्रकारगण कृपया शाम 4:00 बजे ही आए.#MPNEWS #MPDGP pic.twitter.com/vaLHuPESf3
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) February 14, 2025
पत्रकारों के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश
मऊगंज जिले में कानून व्यवस्था पटरी से पहले ही उतर चुकी थी लेकिन अब इसी बीच पत्रकारों को लेकर भी एक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है, जिसमें समय पर पाबंदी लगाते हुए पत्रकारों से अपील की गई है की सभी पत्रकारगण कृपया शाम 4:00 बजे ही आए तभी उन्हें किसी भी मामले के संबंध में जानकारी मिल सकेगी.
मऊगंज जिले में पत्रकारों के लिए यह आदेश पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के निर्देश पर जारी किया गया है इस आदेश के मुताबिक अब पत्रकारों को सिर्फ 4:00 बजे ही साक्षात्कार करने का मौका मिलेगा, जिसमें सिर्फ मऊगंज जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय ही पत्रकारों को किसी भी मामले के संबंध में जानकारी देंगे.
विधायक साष्टांग कांड के बाद चर्चा में आए थे एडीशनल एसपी
मऊगंज जिले के एडिशनल एसपी जिन्हें अब मीडिया से सिर्फ 4:00 बजे ही साक्षात्कार करने का दायित्व मिला है वह काफी चर्चित एडिशनल एसपी की श्रेणी में रह चुके हैं,
दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि मऊगंज विधायक साष्टांग कांड, मऊगंज शिखा कांड, पुलिस पिटाई कांड, बराव गोलीकांड, थाना प्रभारी रोजनामचा कांड, महादेवन दंगा कांड सहित अनेको कांड एडिशनल एसपी अनुराग पांडे की पदस्थापना के बाद ही सामने आए हैं.
One Comment