Madhya PradeshmauganjRewa news

Rewa News: मवेशियों से लोड कंटेनर ट्रक ने पुलिस को रौंदने का किया प्रयास, रीवा और मऊगंज पुलिस ने रात भर की घेराबंदी

सतना से गौ माता की खेप कत्ल खाना बिहार जा रही थी मनगवां पुलिस के प्रयास से गौ माता कटने से बची ट्रक के अंदर गाय को फांसी के फंदे में झुलाकर बंधक बनाया गया था

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा और मऊगंज जिले में लगातार मवेशियों के तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला बीती रात भी देखने को मिला है जहां मवेशियों से लोड कंटेनर ट्रक को रीवा जिले की मनगवां पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया तो कंटेनर का ड्राइवर पुलिस को ही रौंदने का प्रयास करने लगा.

मनगवां थाना में पदस्थ आरक्षक अर्पित सिंह कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से बाल बाल बच गए झटका लगने पर जमीन पर गिर गए. इसके बाद पुलिस ने अन्य थानों को भी जानकारी दी, यह ट्रक डिवाइडर तोड़ते हुए लौर थाना क्षेत्र में पहुंचा जहां पर ट्रक चालक ने दोबारा से लौर पुलिस पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल-बल बच गई और बाद में मऊगंज जिले के हनुमना में मवेशियों से लोड कंटेनर ट्रक को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया.

ALSO READ: Dhananjay Singh Wife Shrikala: जौनपुर सीट से मायावती ने आखिरी वक्त पर काटा धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट, जानिए अब किसे मिला मौका

ट्रक के अंदर लोड थी आधा सैकड़ा गौ माता

पुलिस ने जब कंटेनर ट्रक को रोक कर तलाशी ली तो देखा की फांसी का फंदा बनाकर आधा सैकड़ा गौ माता को ट्रक के अंदर कैद किया गया था. जिसमें कुछ गौ माता मरने की कगार पर थी. कंटेनर ट्रक का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है की कितनी क्रूरता के साथ मवेशियों को इस कंटेनर ट्रक में लोड किया गया है.

पायलटिंग के लिए ट्रक के आगे लगी थी कार

कंटेनर ट्रक को लोकेशन बताने के लिए इसके आगे यूपी नंबर की एक स्विफ्ट कर लगी हुई थी जिसमें सतना एवं प्रयागराज के करेली निवासी मुस्लिम युवक कार में बैठकर पायलटिंग कर रहे थे. बताया जाता है कि ट्रक चालक सतना का निवाशी है 5 महीने पहले रामपुर बघेलान में भी इसी तरह पुलिस को दौड़ाया था पुलिस के गाड़ी पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया था जिसको रामपुर थाना की पुलिस ने पड़कर कार्रवाई की थी ट्रक के अंदर 8 पेटी देशी शराब भी मिले थे जहां आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. लेकिन यही चालक भाग निकला था और इसी चालक के द्वारा फिर से रविवार को देर रात्रि एक बार बड़ी घटना का अंजाम दिया गया है.

ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, दो सेवा सहकारी समितियों को दिया नोटिस

सतना से चल रहा गिरोह 

रीवा और मऊगंज जिले से होकर प्रतिदिन 1000 से अधिक मवेशी ट्रैकों में लोड करके बिहार ले जाया जा रहा है, यह पूरा संचालन मुख्य तस्कर शारिक अहमद पिता मोहम्मद अहमद, समीर सिद्दीकी पिता शादाब सिद्दीकी निवासी गढ़िया टोला सतना के द्वारा किया जा रहा है. जिन पर उत्तर प्रदेश के चंदौली एवं आजाद नगर थाने में गौतस्करी के मामले दर्ज हैं.

इन जगहों से लोड होते हैं मवेशी

तस्करों के द्वारा सतना जिले के अमरपाटन एवं मझगवां थाना क्षेत्र सहित रीवा जिले के गूढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अमिरिती और मऊगंज जिले के गौरी गांव से मवेशियों को लोड करने की जानकारी सामने आ रही है. यह गिरोह रीवा, सीधी, सतना, शहडोल, सिंगरौली और छत्तीसगढ़ से प्रतिदिन गौ तस्करी कर रहा है. मवेशियों की तस्करी करके बिहार बूचड़खाने में ले जाया जा रहा है.

ALSO READ: MP का लाल कश्मीर में शहीद: बेटे के जन्मदिन पर आने का किया था वादा लेकिन इससे पहले ही आई शहादत की खबर

पुलिस की भूमिका संदिग्ध

गोतस्करी करने वाले इन आरोपियों के साथ पुलिस की भूमिका संदिग्ध है सतना जिले में कोई भी ऐसा थाना नहीं है जो इन तस्करों के वाहनों को हाथ दे दे, वहीं अब रीवा और मऊगंज जिले की पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है. रीवा और मऊगंज जिले के आरटीओ चेक पोस्ट से प्रतिदिन मवेशियों से लोड वाहन निकलते हैं पर कार्यवाही नहीं होती है. इस पूरे मामले में हनुमना पुलिस थाने की 100 डायल चालक का नाम भी कई महीनो से सामने आ रहा है.

ALSO READ: Shahdol News: शहडोल में ASI की हत्या के बाद नींद से उठा प्रशासन, रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!