Rewa IG Gaurav Rajput: रीवा आईजी गौरव राजपूत ने ज्वाइन करते ही कोरेक्स तस्करों को दे डाली बड़ी चेतावनी
Rewa News: 22 वर्ष की उम्र में आईपीएस बनने वाले और देश के सबसे कम उम्र आईजी गौरव राजपूत ने ग्रहण किया रीवा जोन आईजी का पदभार

Rewa IG Gaurav Rajput: पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस अधिकारी गौरव राजपूत ने आज रीवा जॉन के कानून व्यवस्था की कमान संभाल ली है, इसी के साथ ही उन्होंने रीवा सहित विंध्य की सबसे बड़ी समस्या कोरेक्स पर बड़ा बयान दे डाला है, रीवा पहुंचने से पहले ही आईजी ने कोरेक्स सिटी के संबंध में तमाम जानकारियां एकत्र कर ली थी उन्हें मालूम हो गया था कि कैसे इस क्षेत्र को यह कफ सिरप खोखला कर रही है.
पत्रकार वार्ता दौरान आईजी ने कोरेक्स तस्करों और विक्रेताओं को सख्त से सख्त चेतावनी दे डाली है, उनका कहना है कि इस काले कारोबार के पीछे जो भी नकाबपोश उनके पर्दाफास किया जाएगा और यह नशे की खेप कहां से आ रही है उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
ALSO READ: प्रतिमा बागरी का जाति प्रमाण पत्र फर्जी! कांग्रेस ने लगाया आरोप, की इस्तीफे की मांग
बता दें कि गौरव राजपूत देश के सबसे कम उम्र के आईजी हैं, जिन्हें अब रीवा जॉन की जिम्मेदारी दी गई है. जानकारी के अनुसार गौरव राजपूत वर्ष 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जो हाल ही में पदोन्नति होकर DIG से आईजी बने हैं इसके बाद हाल ही में तबादला आदेश जारी करते हुए उन्हें रीवा जॉन की कमान सौंप गई थी इसी क्रम में आज पुलिस महान रक्षक आईपीएस अधिकारी गौरव राजपूत ने रीवा जॉन के कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी भी ले ली है इस तरह से वह 41 साल की उम्र में देश के इकलौते आईजी बन चुके हैं.
ALSO READ: MP News: बजट सत्र समाप्त होने के बाद फिर कर्ज लेने जा रही मध्य प्रदेश सरकार, कमलनाथ ने कसा तंज