Mauganj News: मऊगंज जिले में हुए बवाल के बाद धारा 163 लागू, तहसीलदार गंभीर ICU में भर्ती
Mauganj News: मऊगंज जिले में हुए बवाल के बाद दो लोगों की हुई मौत, मृतक के शव को लाया गया सिविल अस्पताल, अब तक पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में आज उसे वक्त बवाल मच गया जब एक युवक का अपहरण करते हुए आदिवासी परिवार के लोगों ने पीट-पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया, घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे पर आदिवासियों ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी और घर के अंदर पहले से ही पत्थर एकत्र करके रखे थे.
दरअसल शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारतीय को जानकारी लगी कि शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गडरा गांव में एक युवक का अपहरण करते हुए बंधक बनाया गया है, जिसके बाद थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे स्थिति को गंभीर देख उन्होंने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और भारी पुलिस बल के साथ जब कमरे को खुलवाने का प्रयास किया गया तभी 200 से अधिक की संख्या में आदिवासी परिवार के लोगों ने हमला कर दिया.
दो की मौत पांच गंभीर घायल
इस पूरे घटनाक्रम में अपहरण कर बंधक बनाए गए युवक सनी द्विवेदी पिता रजनीश द्विवेदी एवं मऊगंज पुलिस लाइन में पदस्थ ASI रामचरण गौतम की मौत हो गई तो वहीं शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारतीय एवं हनुमना तहसीलदार कुँवारे लाल पनिका सहित 5 पुलिस कर्मी घायल हुए जिन्हें रीवा के लिए रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार तहसीलदार की हालत गंभीर बनी हुई है जिसके कारण उन्हें ICU में भर्ती किया गया है.
ALSO READ: Mauganj News: “खाए गोरी का यार बलम तरसे” गाने पर जमकर थिरके मऊगंज कलेक्टर
बवाल के बाद धारा 163 लागू
इस घटना के बाद मौके पर मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर भी पहुंची और मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया, इस पूरे मामले के बाद कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के निर्देश पर पूरे क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दी गई है और अब तक लगभग पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
One Comment